Rajasthan News: जहां एक ओर पूरा देश महाशिवरात्रि का महापर्व मना रहा है तो दूसरी ओर राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है. राजस्थान के कोटा शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के दौरान करीब 14 बच्चे हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से सभी बुरी तरीके से झुलस गए. सभी बच्चों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH राजस्थान: कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस के दौरान कई बच्चों बिजले के करंट की चपेट में आ गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/UuOoENKeEj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
घायल बच्चों से मिलने के लिए लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला पहुंचे हैं. दरअसल, ओम बिरला कोटा से सांसद हैं. जैसे ही उनको इस घटना की जानकारी हुई वो तत्काल अस्पताल पहुंच गए और बच्चों से मिल रहे हैं. इस हादसे पर उन्होंने दुख भी व्यक्त किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा के स्पीकर और कोटा से सांसद ओम बिरला ने कहा कि करंट की चपेट में आए सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आने वाले समय में आवश्यकता होती है तो घायलों को जयपुर भी रेफर किया जाएगा.