UPSSSC JE Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी जल निगम (ग्रामीण), राजकीय निर्माण निगम, यूपी राज्य सेतु निगम और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, विभिन्न विभागों में कुल 2847 जूनियर के पदों पर भर्ती की जानी है.
UPSSSC JE Recruitment 2024: भर्ती के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू होनी है और उम्मीदवार 7 जून 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.
UPSSSC JE Recruitment 2024: योग्यता
UPSSSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3-वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों को आयोग द्वारा आयोजित UP PET में सफल घोषित किया होना चाहिए. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए यूपी जूनियर इंजीनियर भर्ती अधिसूचना देखें.