Manipur: शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने मणिपुर के थौबल जिले में भारतीय सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) का उनके घर से अपहरण कर लिया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
पहले से परिजनों को मिल रही थीं धमकियां
अधिकारियों ने बताया कि जेसीओ की पहचान चरंगपत ममांग लेईकाई निवासी कोंसम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है. कोंसम खेड़ा सिंह शुक्रवार को छुट्टी पर थे. सुबह 9 बजे कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उन्हें एक वाहन में ले गए. अधिकारियों ने बताया कि अपहरण क्यों किया गया है, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पहली नजर में यह मामला जबरन वसूली का लग रहा है. सेना के अधिकारी के परिजनों को पहले इस तरह की धमकियां मिल चुकीं थीं.
तलाशी अभियान शुरु
घटना की सूचना मिलने पर सभी सुरक्षा एजेंसियों ने जेसीओ को बचाने के लिए साझा तलाशी अभियान शुरू किया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-102 पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है. अपहरण के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह चौथी घटना है, जब छुट्टी या ड्यूटी पर तैनात सैनिकों या उनके रिश्तेदारों को असामाजित तत्वों ने निशाना बनाया है.