Plane Wheel Comes Out During Take-Off: हवाई जहाज से यात्रा थोड़ी महंगी जरूर होती है, लेकिन कम समय में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए सुगमता वाली होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है जिस हवाई जहाज में आप बैठे हैं, वो जैसे ही उड़ान भरे उसका एक चक्का निकल कर जमीन पर गिर जाए. आप सोच रहे होंगे कि इतनी जांच परख के बाद किसी भी प्लेन को टेक ऑफ के लिए छोड़ा जाता है तो ये कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है.
दरअसल, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जापान के ओसाका के लिए एक हवाई जहाज ने जैसे ही टेक ऑफ किया, उसके कुछ समय बाद ही विमान का एक टायर नीचे जा गिरा. विमान का टायर एयरपोर्ट की पार्किंग में जा गिरा, जिस वजह से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई.
जानिए पूरा प्रकरण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जापान के ओसाका के लिए एक विमान ने उड़ान भरी. जैसे ही विमान ने उड़ान भरी उसके कुछ समय बाद ही उसका एक पहिया उससे अलग हो गया और हवाई अड्डे की पार्किंग में जा गिरा. जिस वजह से वहां पर खड़ी कई कारें चकनाचूर हो गईं. इस हादसे पर कई लोगों ने सवाल भी उठाया कि आखिर वह प्लेन लैंड कैसे की होगी.
✈️United flight UA35 diverted to Los Angeles today after losing a wheel on takeoff 🚨 Via @FlightEmergency
View #UA35's data at
https://t.co/F63EfWkMAN pic.twitter.com/0bSSQE6UKu— RadarBox (@RadarBoxCom) March 7, 2024
इस पूरी घटना की पुष्टी एयरलाइन्स के अधिकारियों ने की. इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 11:35 बजे ओसाका के लिए रवाना हो रही यूनाइटेड फ्लाइट 35 ने टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर के टायर का एक हिस्सा खो दिया.
जानकारी के अनुसार हवाई जहाज के पहिया के गिरने से कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. जानकारी के अनुसार यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट के उड़ान भरते ही उसका एक टायर निकल गया और हवाई अड्डे के कर्मचारी पार्किंग में जा गिरा. सबसे राहत वाली बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना की जानकारी होने के साथ फ्लाइट को लॉस एंजिल्स (LAX) हवाई अड्डे की तरफ मोड़ दिया गया. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंंग कराई गई. बाद में एयरलाइंस ने यात्रियों को गुरुवार शाम को ओसाका ले जाने के लिए एक नए विमान की व्यवस्था की.
249 लोग थे विमान में सवार
इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस विमान में 235 यात्री, 10 फ्लाइट अटेंडेंट और 4 पायलट सहित कुल 249 लोग सवार थे. इस घटना को लेकर एयरलाइंस ने भी बयान जारी किया है. एयरलाइंस ने कहा कि विमान में दो मुख्य लैंडिंग गियर पर हर तरफ 6 टायर होते हैं. विमान को डिजाइन किया गया है कि वह बिना टायर या टायर खराब होने पर भी सुरक्षित रूप से उतर सके. इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया उसने टायर गिरने और कई कारों को क्षतिग्रस्त होने के बाद क्या देखा. चश्मदीद ने बताया कि गैरी ग्लास ने कहा, “जिस गति और रफ्तार से वह नीचे आ रहा था, उससे वह किसी को अंगूर की तरह कुचल देता.