Box Office पर गर्दा उड़ा रही अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म ‘Shaitaan’, जानें पहले दिन कितना रहा कलेक्शन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shaitaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड सुपरस्‍टार अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म शैतान की कहानी को फैंस से काफी बेहतरीन रिव्यू मिले हैं. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर शैतान को देखने के लिए थिएटर में ऑडियंस की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसी के साथ मूवी ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं रिलीज के पहले दिन फिल्म ने कितना कमाया…

Shaitaan Box Office Collection Day 1: रिलीज के पहले दिन कितना रहा कलेक्शन

अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर ड्रामा फिल्‍म ‘शैतान’ की कहानी दर्शकों को डराने में कामयाब साबित हुई. मूवी के रिलीज से पहले ही फैंस के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा था. मूवी के पहले दिन के लिए 1.76 लाख टिकटों की प्री सेल हुई थी और इसने एडवांस बुकिंग में ही 4.14 करोड़ की कमाई कर ली थी और सिनेमाघरों में पहुंचते ही ‘शैतान’ ने दर्शकों को अपने वश मे कर लिया और इसी के साथ फिल्म को ऑडियंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला.

‘शैतान’ मूवी को फर्स्ट डे देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ की है और इस मूवी को इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है. हालांकि क्रिटिक्स से इसे रिव्यू मिला है. वहीं अब इस मूवी की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. रिलीज के पहले दिन ‘शैतान’ ने 14.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे.

Shaitaan Box Office Collection Day 1: शैतान का पहले दिन हुआ प्रचंड कलेक्शन

Sacnilk के ट्रेड के किम् अजय देवगन की शैतान थिएटर्स में बवाल मचा रही हैः पहले दिन फिल्म ने 14. 50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया हैः फिल्म शिवरात्रि पर रिलीज हुई है. अब शैतान के पास वीकेंड पर अच्छी कमाई करने का मौका है. ‘शैतान’ का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है.

Shaitaan Box Office Collection Day 1: फिल्म शैतानने पहले दिन इन 10 फिल्मों को पछाड़ा है…

  1. शैतान – 14. 50 करोड़
    2. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया – 6.7 करोड़
    3. क्रैक – 4.25
    4. 12वीं फेल – 1.1 करोड़
    5. आर्टिकल 370- 5.9 करोड़
    6. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- 11.10 करोड़
    7. भोला- 11.20 करोड़
    5. ड्रीम गर्ल 2 – 10.69 करोड़
    6. ओएमजी- 10.26 करोड़
    7. लापता लेडीज – 75 लाख
    8. सत्यप्रेम की कथा- 9.25 करोड़
    9. फुकरे- 8.82 करोड़
    10. द केरल स्टोरी- 8005 करोड़
    11. सैम बहादुर- 5.75 करोड़

Shaitaan Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की एक्टिंग की हो रही तारीफ

‘शैतान’ में अजय देवगन की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. लेकिन, मूवी में माधवन ने अपने खूंखार रूप को दिखाकर सारी लाइमलाइट बटोर ली है. वहीं जानकी बोडीवाला ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को काफी इम्प्रेस किया है. फिल्म ‘शैतान’ का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है. ‘शैतान’ गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक है. ओरिजनल मूवी देखने वालों ने पहले ही दावा किया था कि ये मूवी अब तक की सबसे डरावनी मूवी है.

ये भी पढ़े: Elvish Yadav: एल्विश यादव ने दोस्तो संग मिलकर यूट्यूबर को बेरहमी से पीटा , वायरल हुआ वीडियो

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This