किसान महाकुंभः कांग्रेस की सरकार ने खाली कर दिया था खजानाः राजनाथ सिंह

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CG News: लंबे अरसे के बाद किसी सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के लिए जनता के सामने खड़ा हूं। आप लोगों ने फूलों का हार पहनाकर हम लोगों का स्वागत किया है, लेकिन आप जानते हैं स्वागत, अभिनंदन, दुआ सलाम एक तरफा नहीं होना चाहिए। इसीलिए आप लोगों को जय जोहार. यह बातें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भाजपा की ‘किसान महाकुंभ’ जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि दिसंबर में आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को बेहद प्यार किया और भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट बहुमत के आधार पर सरकार बनी. लंबे अरसे बाद पहली बार कोई आदिवासी सीएम बना. सीएम साय के नेतृत्व में राज्य तेजी से तरक्की कर रहा है.

रक्षामंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने यहां का खजाना खाली कर दिया था. अब बीजेपी की सरकार खजाना भरने का काम कर रही है. यह काम बीजेपी ही कर सकती है. छत्तीसगढ़ किसानों का गढ़ रहा है. यहां के किसान देश की तरक्की में योगदान दे रहे हैं. किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं. किसानों की परेशानी हम सबकी परेशानी है. आप भरोसा रख कर जाइए समय लगता है छह महीने या सालभर. ये राजनाथ सिंह की गारंटी नहीं है पीएम मोदी की गारंटी है.

पीएम मोदी ने मोटा अनाज यानी मिलेट्स का प्रचार किया. पीएम मोटा अनाज खाते हैं और मैं भी मोटा अनाज खाता हूं. राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं. हम देश में एक भी गरीब नहीं रहने देंगे. एक भी झोपड़ी नहीं रहने देंगे. सबको पक्का मकान देंगे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार गेहूं का समर्थन मूल्य एक हजार 40 रुपए देती थी. भाजपा सरकार दो हजार से ज्यादा देगी. किसानों को 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी. भाजपा सरकार जो कहती है, वो करती है. कांग्रेस तंज कसते हुए कहती थी कि मंदिर बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन हमने तारीख भी बता दिया और मंदिर भी बना दिया.

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आज पीएम मोदी की बात पूरा विश्व सुनता है. यही बीजेपी सरकार की काबिलियत है. कांग्रेस सरकार में कहा जाता था भारत गरीबों का देश है. पीएम मोदी ने भारतीय छात्रों को देश लाने के लिए रूस और यूक्रेन से चार घंटे के लिए युद्ध रुकवा दिया था. ये है भारत की हैसियत और स्वाभिमान.

वहीं, किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कल दोपहर 2:00 बजे महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़कर महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि जारी करेंगे. 12 तारीख को किसानों को उनके धान की अंतरराशि 917 रुपए प्रदान की जाएगी.

वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने जनसभा को संबधित करते हुए कहा कि तीन माह पहले प्रदेश में एक ही नारा था, अब नहीं सही सहबो बदल के रहीबो, अब एक बार फिर नारा है अबकी बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गांव, गरीब, किसान की चिंता करते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार गांव, गरीब, किसान की चिंता नहीं करती थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने गावों में सड़क बिछाकर लोगों को कई सुविधाएं दी हैं.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This