PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. दौरे के दौरान पीएम मोदी आजमगढ़ समेत यूपी को कई नई परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी का आगमन मंदूरी एयरपोर्ट पर होगा. आजमगढ़ से 15 हवाई अड्डों का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. दक्षिण भारत के तीन हवाईअड्डों का भूमि पूजन भी आजमगढ़ से किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास पहलों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा देते हुए पीएम मोदी देश भर में 9800 करोड़ रुपये से अधिक की 15 हवाई अड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वे पुणे, कोल्हापुर, ग्वालियर, जबलपुर, दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर हवाई अड्डों के 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों के तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रस्ताव पर गाजीपुर गंगा नदी पर 420 करोड़ कि लागत से बने रेल सह रोड पुल, 25 करोड़ की लागत से बने सोनवल नए रेलवे स्टेशन, नए रेल पटरियों के निर्माण सहित कुल 1650 करोड़ के परियोजना निर्माण का आजमगढ़ से वर्चुवल लोकार्पण करेंगे. इस लोकार्पण से आजादी के 77 वर्षों बाद गाजीपुर सिटी, दिल्ली-हावड़ा मेन रुट से जुड़ जाएगा.