Elvish Yadav Controversy: ‘तुझे और तेरे घरवालों को जिंदा…’, यूट्यूबर मैक्सटर्न से मारपीट के बाद एल्विश यादव ने बताई सच्चाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elvish Yadav Controversy: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का जैसे विवादों से गहरा नाता है. वो एक बार फिर यूट्यूबर मैक्सटर्न (Maxtern) से मारपीट के बाद विवादों में घिरे हैं. दोनों के बीच जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोग एल्विश की जमकर आलोचना कर रहे हैं. ट्रोलिंग के बाद अब एल्विश ने इस विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है और दुनिया को सच्चाई बताई है.

एल्विश ने शेयर किया वीडियो

एल्विश संग मारपीट के बाद सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, एल्विश की हरकतों को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. मामले को तुल पकड़ता देख अब एल्विश ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक वीडियो शेकर करके इस विवाद की सच्चाई बताई है. एल्विश ने कहा कि मैक्सटर्न ने पहले उन्हें उकसाया था. जिसके बाद उनका ये रिएक्शन निकला, लेकिन लेफ्ट लॉबी मेरे खिलाफ सक्रिय हो गई है.

 

‘इंडियन ऑडियंस इमोशनल है’

एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मेरे खिलाफ बहुत निगेटिविटी चल रही है. लोगों ने मारपीट का एक वीडियो देखकर मुझे दोषी करार दे दिया है. मेरे नाम के ट्रेंड चलवाए जा रहे हैं. हमारी इंडियन ऑडियंस इमोशनल है. एक तरफ की स्टोरी सुनकर बहुत जल्दी अपना फैसला सुना देती है. आपने सिर्फ एक साइड की स्टोरी सुनी है. आपको दूसरी साइड की स्टोरी भी जाननी चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Box Office पर गर्दा उड़ा रही अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म ‘Shaitaan’, जानें पहले दिन कितना रहा कलेक्शन

‘मुझे आदत है इन सब की’

वीडियो में एल्विश आगे कहते हैं, “लेफ्ट लॉबी एक हो रही है, एंटी हिंदू लॉबी, जो मेरे खिलाफ थे, वे सब एक गुट बनाकर मेरे पीछे पड़ गए हैं. ये मैं 2020 से झेल रहा हूं. जब हम हिंदुओं के लिए आवाज उठाते थे, तब से झेल रहा हूं. मुझे आदत है इन सब की. मैं आगे भी सनातन और धर्म के लिए आवाज उठाता रहूंगा.”

परिवार को जिंदा जलाने की दी धमकी

एल्विश ने मैक्सटर्न के बारे में बताते हुए कहा, “वो पिछले महीने से मेरे खिलाफ बोल रहा है. वह मुझे उकसा रहा है. हम बीच में मिले भी थे. हमने शूट किया था. हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. एल्विश ने कहा कि इसके बाद मैक्सटर्न ने मेरे हर मामले में पैर अड़ाना शुरू कर दिया. उसने मुझे धमकी दी कि तुझे और तेरे घरवालों को जिंदा जला दूंगा, इसलिए मैंने उसे गाली दी. फिर मैं उससे मिलने गया. उसने पूरा सेटअप कर के रखा था. उसने पहले से माइक पहना हुआ था और कैमरा छिपा रखा था. मैक्सटर्न अकेला नहीं था बल्कि वो चार लोग थे, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आया.”

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This