बंगाल में टूटा ‘इंडिया’ गठबंधन! टीएमसी ने जारी उम्मीदवारों की लिस्ट, सभी सीटों पर उतारा प्रत्याशी

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

TMC West Bengal Lok Sabha Elections: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी. यही नहीं तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए अपने सभी 42 उम्मीदवारों की सूची आज जारी की है. यानी कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल में आम चुनाव से पहले ही ‘इंडिया’ गठबंधन टूटते नजर आ रहा है.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कोलकाता के प्रसिद्ध ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कहा, “पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी. देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा. बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा.” तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के सभी 42 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. यानी यह अब साफ हो गया कि राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.

यहां देखिये प्रत्याशियों की लिस्ट

  • कूचबिहार- जगदीश चंद्र बासुनिया
  • आसनसोल- शत्रुघन सिन्हा
  • अलीपुरदुआर- प्रकाश चिक बराइक
  • जलपाइगुड़ी- निर्मल चंद्र राय
  • दार्जिलिंग- गोपाल लामा
  • रामगंज- कृष्ण कल्याणी
  • बालूरघाट- बिप्लब मित्रा
  • माल्दा उत्तर- पूर्व आईपीएस प्रसून बनर्जी
  • माल्दा दक्षिण- शाहनवाज़ अली रहमान
  • जंगीपुर- खलीलउर रहमान
  • बहरमपुर- यूसुफ़ पठान क्रिकेटर, – अधीर रंजन के खिलाफ़
  • कृष्णानगर- महुआ
  • रानाघाट- मुकुट मणि अधिकारी
  • बनगांव- बिश्वजीत दास
  • बैरकपुर- पार्थ भौमिक- अर्जुन सिंह का टिकट कटा
  • दमदम- सौगत रॉय
  • बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
  • बसीरहाट- हाजी नूरुल इस्लाम
  • जयनगर- प्रतिमा मंडल
  • मथुरापुर- बापी हाल्दार
  • डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
  • जादवपुर- शायनी घोष
  • कोलकाता दक्षिण- मामा रॉय
  • कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
  • हावड़ा- प्रसून बनर्जी फुटबॉलर
  • उलुबेड़िया- सजदा अहमद
  • श्रीरामपुर- कल्याण बनर्जी
  • हुगली- रचना बनर्जी टीवी पर्सनौलिटी
  • आरामबाग- मिताली बाग
  • तमलूक- देबांशु भट्टाचार्य
  • कांथी- उत्तम बारीक
  • घाटाल- अभिनेता देब
  • झाड़ग्राम- पद्मश्री कालीपद सोरेन
  • मेदिनीपुर- जून मालिया
  • पुरुलिया- शांतिराम महतो
  • बांकुड़ा- अरूप चक्रवर्ती
  • बर्दमान दुर्गापुर- कीर्ती आज़ाद
  • बीरभूम- शताब्दी रॉय
  • बिष्णुपुर- सुदाता मंडल खां

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This