PM मोदी से अवार्ड मिलने के बाद बदल गई इस Keerthi History की जिंदगी, शेयर की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

National Creators Awards: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार प्रदान किया था. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की रहने वाली एक लड़की को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस लड़की का नाम है कीर्तिका गोविंदसामी, जिन्हें कीर्ति हिस्ट्री के नाम से जाना जाता है. कीर्ति हिस्ट्री ने अब एक पोस्ट शेयर कर अपनी कहानी बयां की है और बताया है कि कैसे एक पुरस्कार ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया है. कीर्ति हिस्ट्री ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कीर्ति हिस्ट्री पीएम मोदी के हाथों पुरस्कार लेते हुए दिख रही हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ ऐसा जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. मैं जब 15 वर्ष की थी, तो मैंने अपने पिता को रोते हुए सुना, क्योंकि गांव के कुछ लोग मेरे बारे में बुरा-भला कह रहे थे। जीवनभर वे मुझपर शर्मिंदा रहे.’

Keerthi History

कीर्ति हिस्ट्री के संघर्ष की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

कीर्ति हिस्ट्री ने लिखा, ‘मेरा कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं था. मैं पढ़ने में बहुत अच्छी थी. फिर क्या गलती हुई? मैं बस चीजें अपने आप करना चाहती थी. मैं अपने परिवार के पुरुषों पर निर्भर नहीं रहना चाहती थी. क्या आपको पता है कि हम लड़कियों को पास की दुकान में जाने की इजाजत नहीं थी. अगर मुझे किसी चीज की जरूरत होगी, तो मुझे अपने भाईयों से भीख मांगनी पड़ेगी. एक बार मैं उस दुकान पर गई जो मेरे घर से 100 मीटर दूर थी, इसके लिए मुझे थप्पड़ मारा गया. बुनियादी चीजों के लिए मुझे संघर्ष करना पड़ा. मेरा सपना था पुरातत्ववेता बनने का. इसलिए मैंने अपने ग्रेजुएशन में विषय के तौर पर इतिहास को चुना था. ग्रेजुएशन करने के बाद मेरे घर वाले मेरी शादी कराने के पीछे पड़ गए. मुझे आज भी याद है कि मैं उस दिन किस तरह बेबसी से रोई थी.’

Keerthi History

पापा से 6 साल तक नहीं हुई बात

कीर्ति ने आगे लिखा- ‘इसके बाद आगे मेरे सामने जो भी काम आता गया, मैं वो करती गई. मैंने ट्यूशन देनी शुरू की. रेसेप्शनिष्ट का भी काम किया. यहां तक कि इलेक्ट्रीशियन के रूप में भी मैंने काम किया. सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने में मुझे लगभग डेढ़ साल लग गए. मैं और पापा पूरे 6 साल तक बात नहीं कर रहे थे. वे मुझसे कितने निराश थे. मेरे माता-पिता को गलत मत समझिए. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया. गांव में सिर्फ आपके माता-पिता ही आपके लिए निर्णय नहीं लेते. रिश्तेदार भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने चीजों को संतुलित करने की पूरी कोशिश की. मेरे साथ खड़े होने की पूरी कोशिश की. मैं सचमुच एक सख्त बच्ची थी.’

पीएम मोदी के पुरस्कार ने बदल दिया जीवन

कीर्ति हिस्ट्री ने आगे 2024 का जिक्र करते हुए कहा कि बात तेजी से साल 2024 में आगे बढ़ती है. मैं उन्हें पहली बार हवाई यात्रा पर ले गई. उन्होंने देखा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से पुरस्कार मिल रहा है. मैं इस भावना को नहीं समझा सकती. जब मैंने देखा तो वे 7वें आसमान पर थे, जिस तरह से उन्होंने मुझे, मैं जिंदगी जीत गई, मैं जिंदगी में जीत गई. आशा है कि आने वाली पीढ़ियों की लड़कियों के लिए रास्ता कांटों से कम भरा होगा. आशा है कि उन्हें एहसास होगा कि आपकी लडकी को शिक्षित करने का मतलब यह नहीं है कि वह किसी के साथ भाग जाएगी. उन्हें जीने दीजिए, उन्हें पढ़ने दीजिए.

ये भी पढ़े: Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज कल, मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय

Latest News

US Election 2024: बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को दिया न्योता, डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस का करेंगे दौरा

US Election 2024: अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप...

More Articles Like This