जिस Dwaraka Expressway का पीएम ने किया उद्घाटन, वह कई मायनों में है खास; जानिए

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Inaugurate Dwaraka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय हरियाणा के दौरे पर हैं. जहां पर उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसी कड़ी में आज लोगों को करीब नौ हजार करोड़ की लागत से बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात मिली. पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन रिमोट दबा कर किया. इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29.5 किलोमीटर है, जिसमें 19 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा से होकर गुजरता है.

हरियाणा में पड़ने वाले इस एक्सप्रेस वे का ही पीएम ने आज उद्घाटन किया है. वहीं, इस एक्सप्रेसवे का दूसरा करीब 10 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में पड़ता जिसका निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है.

कुल चार हिस्सों में विभाजित है ये रास्ता

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेसवे को कुल चार हिस्सों में बांटा गया है. इसमें पहला हिस्सा महिपालपुर के पास शिव मूर्ति से द्वारका तक जोड़ता है. वहीं, दूसरा हिस्सा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) से बजघेरा तक को जोड़ता है. इस एक्सप्रेसवे का तीसरा हिस्सा बजघेरा से बसई रेल ओवरब्रिज (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) है. रास्ते का चौथा हिस्सा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक है. आपको जानना चाहिए कि गुरुग्राम में पड़ने वाले राजमार्ग के हिस्से में क्लोवरलीफ इंटरचेंज शामिल है. ये मार्ग दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे (एनएच -48) और खेड़की दौला के पास दक्षिणी पेरिफेरल रोड (एसपीआर) को जोड़ेगा.

दिल्ली एयपोर्ट से होगी बेहतर कनेक्टिविटी

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे के बनने से गुरुग्राम और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी शानदार हो जाएगी. इस एक्प्रेसवे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्देश्य दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात को कम करना और यात्रियों को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग में मदद करना है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी से अवार्ड मिलने के बाद बदल गई इस Keerthi History की जिंदगी, शेयर की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This