देश भर में लागू हुआ CAA, देश में अब गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Citizenship Amendment Act: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आज से देश भर में ये कानून लागू हो गया है. इस कानून के लागू होने के बाद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत में 2014 से पहले आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी.

दरअसल, सीएए कानून लोकसभा और राज्य सभा में साल 2019 में पारित हो गया था. इसके लिए पोर्टल बनाने का काम शुरू किया गया था. जिसे फरवरी के माह में पूरा कर लिया गया. इसके बाद इस कानून को लागू होने के कयास लगाए जा रहे थे. आज इन कयासों पर विराम लग गया है. देश भर में सीएए लागू कर दिया गया है.

साल 2019 के दिसंबर माह में संसद द्वारा सीएए को पारित किया गया था. जैसे ही इस कानून को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली उसके बाद देश के कुछ हिस्सों में व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. चार साल से अधिक की देरी के बाद, सीएए के कार्यान्वयन के लिए नियम बनाये जाने जरूरी हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गृह मंत्रालय (MHA) आज नागरिकता(संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA-2019) के तहत नियमों को अधिसूचित करेगा. नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 कहे जाने वाले ये नियम CAA-2019 के तहत पात्र व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाएंगे। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाएंगे जिसके लिए एक वेब पोर्टल प्रदान किया गया है.

यह भी पढ़ें: शिंदे सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी दस्तावेजों पर मां का नाम अनिवार्य

Latest News

चीन का बड़ा ऐलान, अब इन 9 देशों के नागरिक कर सकेंगे Visa मुक्त एंट्री

China Visa Free Entry: चीन ने अपनी सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पर्यटन और व्यावसायिक यात्रा...

More Articles Like This