Petrol Diesel Prices: राजस्थान-बिहार में महंगा, तो महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर देती है. प्रीतिदन की तरह आज के लिए भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए है. ग्‍लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार की सुबह WTI क्रूड 0.14% बढ़कर 80.19 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 0.22% बढ़कर 83.83 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.
तेल मार्केटिंग कंपनियों के अनुसार आज महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे, जबकि डीजल में 3 पैसे की गिरावट आई है. वहीं यूपी में पेट्रोल 1 पैसे महंगा हुआ है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं है. राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे और डीजल की कीमत में 7 पैसे का इजाफा हुआ है. बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10-10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. एमपी में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 55 पैसे और डीजल 53 पैसे महंगा हुआ है. हिमाचल प्रदेश व आंध्र प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. तेलंगाना में पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 56 पैसे सस्ता हुआ है.
चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– चेन्नई में पेट्रोल 102.86 रुपये, जबकि डीजल 94.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये, जबकि डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– गाजियाबाद में 96.44 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, जबकि डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये, जबकि डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये, जबकि डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ऐसे पता करें पेट्रोल और डीजल के तजा रेट
आप एसएमएस के माध्‍यम से पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा रेट पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: Gold Silver Price Today: सोने की कीमत पर लगी ब्रेक, चांदी के भाव में गिरावट; जानिए गोल्ड-सिल्वर का रेट
Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This