Hair Care Tips: बालों के टूटने या झड़ने की समस्या से हैं परेशान, तो आज ही करें ये घरेलू उपाय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hair Care Tips: झड़ते-टूटते बालों की समस्या से आज के समय में लगभग हर कोई परेशान हैं. बालों के झड़ने का मुख्य कारण न्यूट्रिशंस की कमी, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और केमिकल का ज्या्दा इस्तेमाल करना है. लेकिन, आज आपको हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आपका हेयर फॉल काफी हद तक रुक जाएगा और यह नए बाल उगाने में भी मदद करेगा. इसके लिए आपको किसी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, आप इस घरेलु नुस्खे से ही अपने टूटते और झड़ते बालों को रोक सकते हैं. चलिए जानते है इसके बारे में…

गंजेपन को दूर करने में मदद कर सकता है ये नुस्खा
टूटते और झड़ते बालों की समस्या से अगर आप छुटकारा पाना चाहते है, तो इसमे प्याज आपकी मदद कर सकता है. आपको बता दें, प्याज ना सिर्फ खाने के काम आता है, बल्कि यह आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है. यही वजह है कि प्याज़ का इस्तेमाल बालों के लिए बनाए जाने वाले प्रोडक्ट में भी किया जाता है.

कैसे करें प्याज का इस्तेमाल
टूटते और झड़ते बालों को रोकने के लिए सबसे पहले प्याज का रस निकालें और अपने बालों में इसे पांच मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. अगर आप ऐसा करते है, तो इससे न सिर्फ आपके बाल अच्छे हो जाएंगे, बल्कि आपको झड़ रहे बालों की समस्या से निजात मिल जाएगा. इसके लिए प्याज के रस को एक कॉटन की मदद से अपने स्कैल्प पर लगाएं. इसके बाद जिस तरह से हम तेल की चंपी सिर पर करते हैं, उसी तरह से अपनी उंगलियों की मदद से अच्छी तरह से स्कैल्प पर मसाज करें. अगर आप हफ्ते में एक बार ऐसा करते है, तो आपको झड़ते हुए बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

ये भी पढ़े: Shaitaan Worldwide Collection: दुनियाभर में बज रहा ‘शैतान’ का डंका, कमा डाले इतने करोड़

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This