Congress Candidate Second List: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. अपनी लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने कुल 43 उम्मीदवारों की घोषणा की. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.अपनी लिस्ट में कांग्रेस ने एमपी के छिंदवाड़ा सीट से वर्तमान सांसद नकुलनाथ को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस पार्टी की इस लिस्ट में राजस्थान के चुरू से राहुल कस्वां, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट, उत्तराखंड के अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए सीएम, इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
कांग्रेस पार्टी की इस लिस्ट में 10 जनरल, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल है. आज जारी हुई कांग्रेस की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. वहीं, राजस्थान में 10 सीटों पर, गुजरात की 7 सीट, उत्तराखंंड की 3 सीटों पर असम की 12 सीट और दमन दिउ की 1 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
देखिए किसे कहां से मिला टिकट
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 43 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/kgWoEkzKt6
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024