Greater Noida Fire: उत्तर प्रदेश के ग्रटेर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र में चार मूर्ति चौक के पास कुछ ढाबों में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई है. आग बुझाने का काम चल रहा है. मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां मौजूद हैं. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में हरनंदी नदी के किनारे स्थित कुछ ढाबे में सुबह लगभग सात बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग की चपेट में आसपास के 6 से 7 ढाबे आ गए. घटना की जानकारी होते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. आग लगने से ढाबे पूरी तरह से जल गए. जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
जानिए क्या बोले सीएफओ
इस पूरे मामले पर CFO प्रदीप कुमार ने कहा, ” ग्रेटर नोएडा के कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन सेवा की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं. हमें 6 ढाबों और दो दुकानों में आग लगी हुई मिली. यहां 10 फायर टेंडर मौजूद हैं. हमने आग पर काबू पा लिया है, कूलिंग प्रोसेस जारी है. घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ.
#WATCH CFO प्रदीप कुमार ने कहा, “में गऊ सिटी सर्कल में कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन सेवा की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं। हमें 6 ढाबों और दो दुकानों में आग लगी हुई मिली। यहां 10 फायर टेंडर मौजूद हैं। हमने आग पर काबू पा लिया है, कूलिंग प्रोसेस जारी है… घटना… https://t.co/o2tUmpzbFx pic.twitter.com/uDQI5FNVcl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2024
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, फायर विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.