HSSC Constable Recruitement 2024: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मेल कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों का भी ऐलान कर दिया गया है. इच्इुक एवं योग्य उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर 1 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई 2024 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले एक बार पात्रता की जांच जरूर कर लें.
HSSC Constable Recruitement 2024: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है. अभ्यर्थी ने मैट्रिक हिंदी या संस्कृत विषय के साथ उत्तीर्ण किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी.
HSSC Constable Recruitement 2024: कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे. आपको बता दें, इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा. इस भर्ती के माध्यम से मेल कॉन्स्टेबल के कुल 66 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
ये भी पढ़े: MP News: अब स्कूल कॉलेजों की नहीं चलेगी मनमानी, ड्रेस-बुक के लिए बनाया दबाव तो सीधे FIR