Pineapple Benefits: सेहत को ठीक रखने के लिए फलों का सेवन जरुर करना चाहिए. हर मौसम में अलग अलग प्रकार के फल मिलते हैं. हालांकि कुछ फल ऐसे भी हैं जो हर मौसम में आपको मिल जाते हैं. जानकारों का मानना है कि फलों का सेवन अगर प्रतिदिन किया जाए तो कई प्रकार के रोगों से निजात मिलती है. इन सब के बीच आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कच्चा रहने पर मीठा लगता है तो वहीं पकने के बाद खट्टा लगता है.
इतना ही नहीं बाजार में यह फल आपको हमेशा मिल जाएगा. आप कभी इस फल को फ्रूट चाट में देखते होंगे तो कभी आप इसका जूस भी पीते होंगे. इतना ही नहीं ये फल पाचनक्रिया में भी काफी मददगार साबित होता है. फल की सबसे खास बात है कि ये शरीर में कुछ एंजाइम्स को बढ़ावा देता है, जिससे कई बीमारियों से बचने में मदद मिलती है. आइए आपको इस फल के बारे में बताते हैं.
कच्चा होने पर मीठा पक जाने के बाद खट्टा लगता है
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अनानास की ये एक ऐसा फल है, जो कच्चा होने पर मीठा होता है और जब पक जाता है तो ये खट्टा हो जाता है. इतना ही नहीं पाइनएप्पल यानी अनानास में विटामिन सी, विटामिन बी, मैंगनीज और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इनसे कई बीमारियों में बचाव करने में मदद मिलती है.
अनानास के प्रयोग से होते हैं कई फायदे
- जानकारी के अनुसार अनानास का ब्रोमेलैन एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है, जिससे शरीर में सूजन रोकने से मदद मिलती है. इससे अर्थराइटिस की समस्या से भी निजात मिलता है.
- अनानास के सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है. इसमें कॉपर, जिंक और कैल्शियम की प्रचूर मात्रा होती है.
- इसी के साथ अनानास विटामिन और फाइबर से भरा होता है, जो पाचन में काफी मदद करता है.
- जो लोग बीपी बढ़ने की समस्या से परेशान हैं उनके लिए अनानास काफी फायदेमंद होता है.
कब करना चाहिए अनानास का सेवन
आपको जानना चाहिए कि अनानास में विटामिन सी की मात्रा काफी होती है. ऐसे में इसको खाली पेट खाने से बचें. इसको सुबह कभी नहीं खाना चाहिए. हालांकि इसका सेवन दिन में किया जा सकता है. इस बात का खास ध्यान रखें की अनानास 1 छोटी प्लेट से ज्यादा ना खाएं.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है, द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)