Ravishankar Prasad on Kejriwal: देश भर में सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू कर दिया गया. इसके बाद से लगातार बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सीएए का विरोध करने वाले विपक्ष के नेताओं को बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता लगातार भ्रम फैला रहे हैं. विपक्ष को झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए.
रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, किसी की नौकरी को कोई खतरा नहीं है. इसी कड़ी में रविशंंकर प्रसाद ने दिल्ली के सीएम के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार पाकिस्तान के लोगों को नागरिकता देने जा रही है.
#WATCH | On Arvind Kejriwal's statement on CAA, BJP leader RS Prasad says, "It does not at all deprive any Indians of their citizenship. CAA only gives citizenship to those who are persecuted based on their faith. I want to tell those trying to spread communal tension in the name… pic.twitter.com/fiNx9wkksJ
— ANI (@ANI) March 13, 2024
केजरीवाल पर बीजेपी का पलटवार
अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का विचित्र वक्तव्य आया है. ये कौन-सा तर्क है. ये कानून आस्था के नाम पर प्रताड़ित किए गए लोगों को नागरिकता दे रहा है. किसी की नागरिकता लेता नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी साफ किया CAA को लेकर कि किसी की नागरिकता नहीं ली जाएगी. बिना मतलब का प्रोपेगैंडा खड़ा किया जा रहा है. ये वही लोग हैं, जो रोहिंग्या के पक्ष में खड़े होते हैं. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
झूठ फैलाना बंद करें विपक्ष
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि CAA के नाम पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों से कहूंगा कि झूठ का व्यापार करना बंद कर दें. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सबकी सियासी जमीन खिसक रही है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. झूठ और गलतफहमी फैलाना बंद कर दें. बीजेपी ने कहा कि बार-बार सरकार ने स्पष्ट किया है तो फिर क्यों गलतफहमी फैलाई जा रही है. ममता बनर्जी असदुद्दीन ओवैसी की जमीन खिसक रही है, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, एक्स पर दी जानकारी; बीजेपी ने पहले बनाया था उम्मीदवार