Mohammed Shami Injury Update: मोहम्मद शमी ने दी अपडेट, 15 दिनों बाद कटा टांका; जानिए कब से कर रहे वापसी!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mohammed shami injury update: भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दी है. क्रिकेटर ने अपनी रिकवरी की अपडेट फैंस को दी है. उन्होंने बताया कि पैर की सर्जरी के 15 दिनों के बाद पैर में लगे कांटे कट गए हैं. उन्होंने कहा कि अब अगले स्टेप की प्रतिक्षा कर रहे हैं. मोहम्मद समी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से बड़ी-बड़ी टीमों की धज्जियां उड़ा दीं. विश्वकप ही नहीं बल्कि इससे पहले कई टूर्नामेंट्स में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा चुके हैं. हालांकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनको पैर की सर्जरी से गुजरना पड़ा. जिस वजह से आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए.

शमी ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सभी को नमस्कार! मैं अपनी रिकवरी पर नया अपडेट देना चाहता हूं. मेरी सर्जरी को 15 दिन हो गए हैं और हाल ही में मेरे टांके हटा दिए गए हैं. मैंने जो प्रगति हासिल की है उसके लिए मैं आभारी हूं और अपनी उपचार यात्रा के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’ माना जा रहा है कि बांग्लादेश सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है.

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले समय में अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईपीएल में नहीं खेलेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि ‘शमी की सर्जरी हो गई है और वे भारत वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है.

विश्व कप में टॉप विकेट टेकर रहे शमी

जानकारी दें कि साल 2023 में खेले गए विश्व कप में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. विश्वकप के शुरुआती मैचों को छोड़ दें तो मोहम्मद शमी ने कुल 7 मुकाबले खेले थे. इन 7 मैचों में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए. इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर मोहम्मद शमी रहे.

यह भी पढ़ें: Nita Ambani: डब्ल्यूपीएल न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि सभी प्रकार के खेलों में लड़कियों के लिए एक उदाहरण: नीता अंबानी

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This