PM Modi In Tamil Nadu: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- ‘हमारे नाम पर कई स्कीम और उनके नाम पर स्कैम’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi In Tamil Nadu: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रचार करने पहुंचे. यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है. मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं.

जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है. अब तमिलनाडू के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं. मैं तमिलनाडू की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं. तमिलनाडू में भाजपा का प्रदर्शन इस बार डीएमके और कांग्रेस के INDI गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा.”

विपक्ष पर जमकर किया कटाक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5G दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है. इंडी अलायंस के नाम पर लाखों करोड़ रुपए का 2G का स्कैम है और डीएमके उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी. हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी अलायंस के नाम हेलीकॉप्टर स्कैम है. हमारी खेलो इंडिया और TOPS स्कीम्स से देश ने खेलों में ऊंचा मुकाम हासिल किया.

लेकिन, उनके नाम पर CWG स्कैम का दाग है.” उन्होंने कहा, “इंडी अलायंस कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता. इन लोगों का इतिहास घोटालो का है. इन लोगों की राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है. एक तरफ भाजपा की कल्याणकारी योजनाएं होती हैं, तो दूसरी ओर इनके करोड़ों के घोटाले होते हैं.”

किसान क्रेडिट कार्ड योजना में शामिल होंगे मछुआरे

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “डीएमके तमिलनाडु के भविष्य की ही दुश्मन नहीं है, डीएमके तमिलनाडु के अतीत की, उसकी विरासत की भी दुश्मन है. हम तमिलनाडु के बंदरगाह बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने हाल ही में थूथुकुडी में चिदंबरनार बंदरगाह का उद्घाटन किया है.” उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार मछुआरों के कल्याण के लिए भी काम कर रही है. उन्हें आधुनिक मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के दायरे में लाने तक, हमने उनकी जरूरतों का ख्याल रखा है.

” पीएम मोदी ने कहा, “डीएमके और कांग्रेस तब भी चुप बैठी रही, जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी थी. ये लोग तमिल संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं. ये हमारी सरकार है, NDA की सरकार है, जिसने जल्लीकट्टू को पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने का रास्ता साफ किया. जब दिल्ली में संसद की नई इमारत बनी तो तमिल संस्कृति के प्रतीक, इस धरती के आशीर्वाद स्वरुप पवित्र सेंगोल को हमने नए भवन में स्थापित किया.

लेकिन, इन लोगों ने इसका भी बॉयकॉट किया, उन्हें सेंगोल की स्थापना पसंद नहीं आई.” पीएम मोदी ने आगे कहा, “इंडी अलायंस के ये लोग तमिलनाडु के लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ के भी जिम्मेदार हैं. श्रीलंका में हमारे मछुआरे भाइयों को फांसी की सजा दी गई थी, ये मोदी चुप नहीं बैठा. हर रास्ते का इस्तेमाल किया और हर प्रकार का दबाव बनाया और मैं उन सभी मछुआरों को श्रीलंका से फांसी के फंदे से उतारकर वापस लाया.”

ये भी पढ़े: राष्ट्रपति Draupadi Murmu 30 मार्च को इन विभूतियों को Bharat Ratna से करेंगी सम्मानित, जानें कहां आयोजित होगा सम्मान समारोह

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This