Lok Sabha Election 2024 Date Announced Today: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इसके साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा. यहां देखिए सबसे पहले चुनाव आयोग से जुड़ी लाइव अपडेट…
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं, इससे बचने के लिए सख्ती से निपटेंगे. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है. किसी भी उम्मीदवार का आपराधिक रिकार्ड है तो उसे 3 बार अखबार और टीवी पर बताना पड़ेगा. राजनैतिक पार्टी को भी बताना पड़ेगा कि वो उसे टिकट क्यों दे रही है.
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी. किसी भी हाल में फेक न्यूज नहीं फैलाने की हिदायत.
- 16 जून से पहले नतीजे आएंगे
- 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स चुनाव में हिस्सा लेंगे.
- 10.5 लाख पोलिंग बूध है.
- 55 लाख ईवीएम से वोट पड़ेंगे.
- 1 करोड़ 80 लाख नए वोटर्स
- 85 वर्ष से उपर के मतदाता घर से करेंगे वोटिंग.
- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘कहीं भी पैसा बांटने का केस है, फोटो खींचे और चुनाव आयोग को भेज दें. 100 मिनट के अंदर टीम भेजकर चुनाव आयोग समस्या का निराकरण करेगा.’
कुल कितने महिला और पुरुष वोटर?
पुरुष वोटर- 49.7 करोड़
महिला वोटर- 47.1 करोड़
पहली बार के वोटर- 1.8 करोड़
85 से अधिक उम्र के वोटर्स- 82 लाख
18 से 19 साल की महिला वोटर्स- 85.3 लाख