Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोले PM मोदी ‘पूरी तरह तैयार है NDA’

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार पूरे देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. वहीं, चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)- NDA आम चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया हैः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से मतदान के पहले चरण की शुरुआत होगी, जो सात चरणों तक चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

सुशासन और जनसेवा के भाव से जाएंगे लोगों के बीचः PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा.

I.N.D.I. गठबंधन पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान I.N.D.I. गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जब हमने देश की बागडोर संभाली थी, तब देश और देशवासी I.N.D.I. गठबंधन के कुशासन से पीड़ित थे. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं बचा था, जो घोटालों और पॉलिसी पैरालिसिस से अछूता रहा हो. प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA ने देश को खराब परिस्थिति से बाहर निकाला था और आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.

विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है, ना कोई दिशा
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है, ना कोई दिशा. उनका एक ही एजेंडा बचा है- हमें गाली देना और वोट बैंक की राजनीति करना. उनकी परिवारवादी मानसिकता और समाज को बांटने के षड्यंत्र को अब जनता नकार रही है. भ्रष्टाचार के अपने ट्रैक-रेकॉर्ड के कारण वो लोगों से आंखे नहीं मिला पा रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This