Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने नेताजी सुभाष स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति वेद पुराण आदि से इतनी समृद्धि थी कि अमेरिका भी जब अंतरिक्ष का प्रोग्राम करता था भारत की इस संस्कृति का भी अध्ययन करता था. उन्होंने कहा कि मुग़लों ने इसे नष्ट करने की बहुत कोशिश की और अंग्रेजों ने तो यहां की समृद्ध कुटीर उद्योग व्यवस्था को समाप्त करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी. मैकाले ने तो यहां तक कहा था कि भारत में लम्बे समय तक शासन करने के लिए यहां की संस्कृति और कुटीर उद्योगों को समाप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत ने तरह तरह के प्रयोग किये किंतु उनका आधार वेद पुराण आदि ही थे.
उन्होंने सबसे पहले यहां की आदर्श शिक्षा व्यवस्था पर आघात किया और कान्वेन्ट स्कूलों को आगे बढ़ाया तो संस्कृत विद्यालयों को बन्द कराने के लिए तरह तरह के कार्य किये. यही कार्य मुग़लों ने भी किया. उन्होंने भारत के ग्रन्थों को जलाया तथा तक्षशिला और नालंदा विश्वविद्यालययो के पुस्तकालयों के दुर्लभ ग्रन्थों को जलाया किंतु भारत के लोगों में इतनी विद्वता थी कि उन्होंने उसे कंठस्थ कर लिया तथा बाद में उनका पुनर्लेखन कर लिया. डा. शर्मा ने रामायण के प्रसंगों को लेकर कहा कि रामचरित मानस में एक ओर भगवान की लीला का वर्णन है, तो दूसरी ओर वह मानव के सदव्यवहार के बारे में इंगित करता है.
उदाहरण के रूप में श्री राम की निषादराज से मित्रता के कार्य से शिक्षा लेने की प्रेरणा देता है. इसका धीरे धीरे इसलिए क्षरण हुआ कि जो भी आता था संपत्ति के साथ इस पर ही आक्रमण करता था।दक्षिण के मन्दिर इतने समृद्ध रहे कि उन्होंने कई विद्यालय और महाविद्यालय और चिकित्सालय चलाए. गांवों में ब्राह्मण वैद्य भी होता था जो दवा देने के साथ ही गांव के झगड़ों को समाप्त कराने का भी काम करता था. वह समाज को जोड़ने का काम करता था. वही कर्मकांड भी करता था शादी विवाह के अवसर पर समाज की विभिन्न जातियों को किसी न किसी कार्य के लिए जोड़ता था सुझाव भी देता था और अध्ययन अध्यापन भी करता था,
जहां 50 प्रतिशत खर्च मंदिरों की आय से आता था अंग्रेजों के आने के बाद भारत में महिलाओं की सक्रियता पर कमी आई महादेवी वर्मा जैसी कवित्रियों ने समाज को दिशा देने और नारी सशक्तिकरण का काम किया. उन्होंने व्यंग्य में कहा भी की नारी जीवन है, तेरी यही कहानी आंचल में है दूध और आंखों में पानी. प्राचीन समय में नारी सम्मान भारतीय संस्कृति की विशेषता रही थी रावण के पास इतनी शक्ति होने के बावजूद सीता का वह कुछ बिगाड़ न पाया बल्कि खुद को पूरे खानदान के साथ ही समाप्त होना पड़ा. द्रौपदी के अपमान के कारण कौरवों का क्या हस्र हुआ यह इतिहास बन गया. कुल मिलाकर नारी सशक्तिकरण के कारण ही उसे समय सशक्तिकरण संभव हो सका. नारी को हमेशा सम्मान देने के उदाहरण के रूप में उन्हेांने सीताराम, गौरीशंकर, लक्ष्मीनारायण राधे कृष्णा गौरी शंकर आदि का नाम लिया.
सोने की चिड़िया कहे जानेवाले भारत को मुग़ल शासक और अंग्रेज लूटकर चले गए यानी उसके पंखों को ले गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर मोदी ने भारत के प्राचीन गौरव को पुनः स्थापित करने की दिशा में कार्य किये. उन्होंने सरकारी प्रतीक के तीन शेरों के लटके हुए सिर को जिस प्रकार से ऊचा किया उसी प्रकार उन्होंने देश के गौरव को ऊचाई पर ले जाने का काम किया. लोगों ने इस पर प्रश्न किया तो कहा कि आज भारत ऐसा नही है कि कोई उसके साथ जैसा बर्ताव करना चाहे कर सकता है. उन्होंने नारी सशक्तीकरण को नया आयाम दिया 33% का आरक्षण को संवैधानिक दर्जा दिया. उनका कहना था कि भारत की संस्कृति इतनी महान है कि आज प्राचीन लहंगे का अनुसरण विश्व कर रहा है आज धेाती पहनकर इंग्लैन्ड और अमेरिका के लोग जाते हुए दिखाई देते हैं. आज दीवाली मनाने की परंपरा अमेरिका और इंग्लैन्ड में दिखाई देती है.
डा. शर्मा ने आधुनिकता की ओर बढ़ रहे युवको और पूर्व की संस्कृति के संबंध में उदाहरण देते हुए कहा कि समय के साथ परिवर्तन तो ठीक है किंतु अंधा परिवर्तन भविष्य को गर्त में डालने का काम करता है. उन्होंने महाविद्यालय के संचालकों को सुझाव दिया कि वे महाविद्यालय में कामर्स के शिक्षण की और व्यवस्था करें तथा इसके संबंध में जो मदद संभव है वे करेंगे तथा सांसद निधि से आर्थिक सहयोग भी करेंगे. उन्होंने महाविद्यालय के विकास में बेहतर योगदान के लिए प्राचार्या को बधाई भी दी. नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ में “भारतीय ज्ञान परंपरा का पुनरावलोकन” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ कर संबोधित किया. इस अवसर पर सांसद सुधांशु त्रिवेदी, विधायक डॉ. नीरज बोरा, प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी, सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री, भास्कर शर्मा आदि उपस्थित रहे.