आजादी से अब तक कौन कितनी बार बना है PM? देखिए भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prime Minister of India List from 1947 to 2024: भारत सरकार का मुखिया प्रधानमंत्री होता है. राजनीतिक दल द्वारा आम चुनाव जीतने और इस पद के लिए उम्मीदवार को नामांकित करने के बाद उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है. हर पांच साल पर लोकसभा चुनाव कराया जाता है. जिसमें जिस राजनीतिक दल को पूर्ण बहुतम मिलता है, उसके पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री बनाया जाता है.

भारत में अब तक 17 आम चुनाव हो चुके हैं. वहीं, अब 18वें लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आजादी से लेकर अब तक भारत में कौन-कौन कब-कब प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी को संभाला है. देखिए भारत के प्रधानमंत्री की पूरी सूची…

आपको बता दें कि भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू को 15 अगस्त 1947 को नियुक्त किया गया था. वहीं, भारत के 14वें और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची

          नाम
                        कार्यकाल
          विशेषता
1.जवाहर लाल नेहरू
15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964
16 साल, 286 दिन
भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति.
2. गुलजारी लाल नंदा
27 मई 1964 से 9 जून 1964
13 दिन
पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री, सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे.
3. लाल बहादुर शास्त्री
9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966
1 वर्ष, 216 दिन
इन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय “जय जवान जय किसान” नारा दिया था.
(2). गुलजारी लाल नंदा
11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966
13 दिन
सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे
4. इंदिरा गांधी
24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977
11 साल, 59 दिन
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री.
5. मोरारजी देसाई
24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979
2 साल, 126 दिन
सबसे वृद्ध (81वर्ष) प्रधानमंत्री और पद से इस्तीफ़ा देने वाले पहले प्रधानमंत्री.
6. चरण सिंह
28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980
170 दिन
अकेले ऐसे पीएम जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया.
(4) इंदिरा गांधी
14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984
4 साल, 291 दिन
प्रधानमंत्री पद दूसरी बार संभालने वाली पहली महिला।
8. राजीव गांधी
31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989
5 साल, 32 दिन
सबसे युवा प्रधानमंत्री (40 वर्ष).
9. विश्वनाथ प्रताप सिंह
2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990
343 दिन
पहले PM जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पद छोड़ा था.
10. चंद्रशेखर
10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991
223 दिन
समाजवादी जनता पार्टी से सम्बंधित.
11. पी. वी. नरसिम्हा राव
21 जून 1991 से 16 मई 1996
4 साल, 330 दिन
दक्षिण भारत से पहले PM
12. अटल बिहारी वाजपेयी
16 मई 1996 से 1 जून 1996
16 दिन
केवल 1 वोट से सरकार गिरी थी.
13. एच. डी. देव गौड़ा
1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997
324 दिन
जनता दल से सम्बंधित थे.
14. इंदर कुमार गुजराल
21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998
332 दिन
व्यक्तिगत रूप से भारत के 13वें PM
(12). अटल बिहारी वाजपेयी
19 मार्च 1998 से 22 मई 2004
6 साल, 64 दिन
पहले गैर-कांग्रेसी PM जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया.
16. मनमोहन सिंह
22 मई 2004 से 26 मई 2014
10 साल, 2 दिन
पहले सिख प्रधानमन्त्री.
17. नरेंद्र मोदी
26 मई 2014 से अब तक
दूसरे गुजराती PM, पहले मोरारजी थे. चौथे PM हैं, जो कि लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे.
Latest News

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का पलटवार, उत्तरी इजरायल में ताबड़तोड़ दागी 140 मिसाइलें

Israel Hezbollah War: आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. एक तरफ जहां इजरायली...

More Articles Like This