Best Career Option: 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स, गेम डिजाइनर बनकर कमाएंगे तगड़ा पैसा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Game Designer: आम तौर पर आज बच्चों को गेम्स खेलने का शौक होता है, अगर आपके बच्चे को गेम खेलने अलावा उसकी टेक्नोलॉजी समझने में दिलचस्पी हैं, तो इस फील्ड में शानदार करियर ऑप्शन हैं. दरअसल, आपका बच्चा गेम डिजाइन करके भी मोटा पैसा कमा सकता है. इसके लिए बच्चे का मेंटली स्ट्रांग होना बहुत ही जरूरी है. खास तौर पर इसमें क्रिएटिविटी इमेजिनेशन बहुत ज्यादा जरूरत होती है. आइए बताते हैं गेम डिजाइनिंग फील्ड से जुड़ी डिटेल्स…

गेम डिजाइनर का काम

कंप्यूटर प्रोग्राम्स के जरिए बहुत सारे कैरेक्टर्स का डिजिटल रिप्रिजेंटेशन करना गेम डिजाइनर का काम होता है, वे ऐसी स्टोरी बोर्ड तैयार करते हैं जो गेम, एनिमेटेड सीन्स और कैरेक्टर्स के एक्शन को आउटलाइन करता है. एक गेम सॉफ्टवेयर के जरिए इन सभी को साथ लाता है. इसमें अलग-अलग प्रोग्राम्स को ऐसे एसेम्बल किया जाता है कि जो गेम आपने सोचा हैं, वो उसी के अनुसार काम करें.

टेक्नोलॉजी का होना चाहिए अच्छा नॉलेज

गेम डिजाइनिंग में आपकी टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर कोडिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज और प्रोग्राम्स के साथ ही ग्राफिक्स पर बेहतर पकड़ होना बहुत ही जरूरी है. इस फील्ड में आपको मल्टीमीडिया आर्टिस्ट, एनिमेटर्स, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स के साथ काम करना पड़ता है. ऐसे में एक अच्छा गेम डिजाइनर वही बनेगा, जिसमें टीम वर्क की भावना होगी.

गेम डिजाइनिंग के लिए होता है एंट्रेस एग्जाम

आपको बता दें कि गेम डिजाइनिंग के लिए एंट्रेस एग्जाम होता है. इसके लिए एनआईडीडीएटी, यूसीईईडी, एआईईईडी और सीईईडी का एग्जाम क्लियर करना पड़ता है.

जरूरी क्वालिफिकेशन

गेम डिजाइनिंग बनने के लिए गेम डिजाइन, गेम आर्ट, गेम एनिमेशन और गेम प्रोग्रामिंग से जुड़े कोर्स करना पड़ता है. इसके लिए आपको न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है.

जानिए कितनी लगेगी फीस

आपको बता दें कि गेम डिजाइनिंग के लिए कितनी फीस भरनी पड़ेगी. दरअसल, गेम डिजाइनिंग के लिए तीन माह से 3 साल तक के कोर्स हैं. इसकी फीस 50,000 से शुरू होकर लगभग 6 लाख रुपये तक होती है.

आइए आपको बताते है गेम डिजाइनिंग केव बेस्ट बैचलर डिग्री कोर्स

  1. बी. डिजाइन इन गेम डिजाइन
  2. बीबीए इन गेम डिजाइन
  3. बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड गेम डेवलेपमेंट
  4. बी.डिजाइन इन एनिमेशन

आइए आपको बताते है गेम डिजाइनिंग के बेस्ट इंस्टीट्यूट

  1. पारुल यूनिवर्सिटी
  2. एसआरएमआईएसटी चेन्नई
  3. एरेना एनिमेशन
  4. आईलीड कोलकाता
  5. आईआईएफए मल्टीमीडिया
  6. एएएफटी

ये कोर्स कर कमा सकते हैं महीने के लाखों रुपये

आपको बता दें गेम डिजाइनिंग के करियर की शुरुआत में आपको दो से 6 लाख रुपये तक पैकेज मिल सकता है.

आइए आपको बताते है गेम डिजाइनिंग के बेस्ट जॉब प्रोफाइल

  1. लीड डिजाइनर
  2. सीनियर डिजाइनर
  3. सिस्टम डिजाइनर
  4. टेक्निकल डिजाइनर
  5. यूआई डिजाइनर
  6. कंटेंट डिजाइनर
  7. गेम राइटर
  8. सॉफ्टवेयर डेवलेपर

ये भी पढ़े: Pregnancy Tips: प्रेग्नेंट महिलाओं को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए पपीता, जानिए क्या है लॉजिक ?

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This