PM मोदी के मिशन साउथ का आखिरी दिन आज, केरल में रोड शो और तमिलनाडु में करेंगे रैली

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Mission South India: केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 के पार का है. इसके लिए बीजेपी के दिग्गज नेता जी जान लगाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसके लिए बीजेपी मिशन साउथ पर फोकस कर रही है. इसकी तहत पीएम मोदी आज भी दक्षिण भारत के दौरे पर रहने वाले हैं. बता दें कि पीएम मोदी आज केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे तमिलनाडु में रैली को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

बता दें कि अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी साढ़े 10 बजे केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे. यह रोड शो कोट्टामैदान अन्चुविलक्कु से शुरू होकर प्रधान डाकघर की तरफ जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, इसके बाद मिशन साउथ के तहत तमिलनाडु जाएंगे और दोपहर 1 बजे सूबे के सेलम में एक रैली को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के साउथ दौरे का आखिरी दिन

ज्ञात हो कि पीएम मोदी  15 मार्च से दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. आज 19 तारीख को पीएम के दौरे का आखिरी दिन है. पीएम ने बीते सोमवार को कोयंबटूर में 3.5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान मोदी की एक झलक देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ उमड़ पड़ी. रोड शो के बीच में पीएम मोदी उस जगह पर भी रुके जहां 1998 में लालकृष्ण आडवाणी की रैली से कुछ देर पहले सीरियल ब्लास्ट हुए थे. प्रधानमंत्री ने धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

2019 में 29 सीटों पर मिली थी जीत

गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों से पीएम फोकस साउथ पर ही है. बीते करीब 80 दिनों में 20 से ज्यादा दिन PM मोदी ने दक्षिणी राज्यों में बिताए हैं. अगर बात करें पिछले लोकसभा चुनाव के आकड़े की तो दक्षिण के राज्यों की 131 लोकसभा सीटों में से 2019 में बीजेपी को सिर्फ 29 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें से भी कर्नाटक की 28 में 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं जबकि तेलंगाना की 17 में से 4 सीटों पर उसकी विजय हुई थी. ऐसे में इस बार बीजेपी दक्षिण भारतीय राज्यों पर विशेष फोकस कर रही है.

Latest News

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का पलटवार, उत्तरी इजरायल में ताबड़तोड़ दागी 140 मिसाइलें

Israel Hezbollah War: आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. एक तरफ जहां इजरायली...

More Articles Like This