Viral Video: मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए खुद की पूरी जिंदगी न्योछावर कर देते हैं. बच्चों को बड़ा होते देखना, एक काबिल इंसान बनता देख ही सभी अभिभावकों के लिए एक जीत होती है. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक बेटी की लगन और पिता की मेहनत को दर्शाया है. बेटी का पिता पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और वो अपनी बेची को पढ़ाई के लिए विदेश भेज देता है. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद बेटी अपनी पिता को धन्यवाद कहती है. इस वीडियो को देखकर हर कोई भावुक हो जा रहा.
लोगों ने मारा था ताना
वायरल वीडियो में ये दिखाया गया है कि एक बाप जो पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है उन्हें लोग ताना मारते थे कि तुम अपने बेटी को विदेश भेजकर नहीं पढ़ा पाओगे. हालांकि, लोगों के इतने तानों के बाद पिता की मेहनत और बेटी की लगन ने लोगों का मुंह तोड़ जवाब दिया. बेटी ने विदेश में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. वीडियो में वो डिग्री लेते हुए नजर आ रही है. वो अपने पापा के गले लगती है और उनसे कहती है कि ‘पापा आप मेरे लाइफ गार्ड हो, हमने ये कर दिखाया.’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो…
View this post on Instagram
लोगों ने किए कमेंट
दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम पर Goodnews_movment नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 7 लाख 26 हजार लोगों ने देखा है. वहीं इसे 36 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. वीडियो पर लोग अपनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…’यार सीधे तौर पर 3000 साल की भारतीय जाति व्यवस्था के खिलाफ चला गया, और जीत गए. वाहवाही.’ दूसरे यूजर ने लिखा…’उन्होंने शुरुआती कदम बताए ताकि आप दौड़ सकें. बेहतरीन पिता और बेटी.’ एक अन्य ने लिखा…’उसके चेहरे पर ख़ुशी!! ओह, मुझे पता है कि उसे खुद पर गर्व है.’