मथुराः मंगलवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए मुंबई के बुजुर्ग श्रद्धालु की भीड़ के दबाव में तबीयत खराब हो गई. किसी भीड़ से बाहर निकल आए और जमीन पर बैठ गए. कुछ देर बाद बेहोश हो गए. उन्हें पुलिसकर्मी एंबुलेंस से अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
होली पर्व पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
होली के पर्व को लेकर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रंगभरनी एकादशी पर बुधवार को आराध्य श्रद्धालुओं के साथ रंगों की होली खेलेंगे. इसे लेकर भीड़ अधिक हो रही है. मंगलवार की सुबह मुंबई के श्रद्धालुओं का दल वृंदावन आया था. चालीस सदस्यीय दल दर्सन के लिए सुबह ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचा.
दल में शामिल प्रमिला कनौजिया ने बताया कि मुंबई के कोलिबड़ा कर्मक्षेत्र बिल्डिंग निवासी 68 वर्षीय सुनील मग्गो भी साथ दर्शन करने आए थे. मंदिर के अंदर बहुत भीड़ थी. भीड़ में दर्शन के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वह सुबह दस बजे दर्शन कर गेट नंबर एक से बाहर आए. तबीयत अधिक बिगड़ी तो जमीन पर बैठ गए. इसके बाद उनकी आंख बंद हो गई और बेहोश हो गए.
प्रमिला ने बताया कि उन्होंने चिकित्सकीय सहायता मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. फिर पुलिस एंबुलेंस से सुनील को लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंची. यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मुंबई में बेटे जयदीप मग्गो को सूचना दी है. बेटे ने पुलिस को बताया कि उनके पिता बैंक से कर्मचारी थे.