Mahadev Ka Gorakhpur: भोजपुरी के वर्सेटाइल एक्टर और गोरखपुर के सांसद रवि किशन की अपकमिंग फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ के रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले सांसद रवि किशन इतिहास रचने को तैयार हैं. रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म है जो देश भर के 150 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज़ की होगी. इतना ही नहीं भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के आधार पर रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ को अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म मेकर्स ने इसको लेकर तैयारी कर ली है.
कब रिलीज होगी फिल्म
रवि किशन की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ एक पैन मूवी है. जो 29 मार्च को सिनेघरों में रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और बंगाल एवं असम में 23 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है. इस फिल्म को सिनेप्लेक्स और आईनॉक्स पर भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म के मुख्य कलाकार रवि किशन इतने व्यापक स्तर पर फिल्म की रिलीज से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि ये भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है.
पहले रिलीज किया गया था टीजर
फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का टीजर 2 महीने पहले रिलीज किया गया था. टीजर में एक्टर रवि किशन को महादेव के अंश रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी. टीजर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज को लेकर इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रवि किशन के अलावा प्रमोद पाठक और इंदु थंपी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.
भोजपुरी फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ के निर्देशक राजेश मोहन हैं. जानकारी के अनुसार ये भोजपुरी फिल्म एक हाई बजट फिल्म है. इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया है. फिल्म की शूटिंग गोरखपुर और आस पास के इलाकों में की गई है. इस फिल्म को भोजपुरी भाषा के साथ हिंदी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें: Holi Song: होली से पहले दर्द में डूबे पावर स्टार पवन सिंह, नया गाना हुआ रिलीज