Stock Market: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, जानिए कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: वैश्विक बाजार से मिले सकारात्‍मक रूख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त जोश देखने को मिला. आज शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 567.71 अंक की जोरदार उछाल के साथ 72669.40 के लेवल पर ओपेन हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 167.3 अंकों की शानदार तेजी के साथ 22006.40 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. व्यापक सूचकांक मिश्रित क्षेत्र में ओपेन हुए. बैंक निफ्टी इंडेक्स 363.95 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 46,674.85 के लेवल पर ओपेन हुआ.

इन स्टॉक्स में हलचल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर BPCL, Tata Steel, Hindalco, IndusInd Bank और JSW Steel प्रमुख लाभ में रहे, जबकि नेस्ले, ब्रिटानिया, डॉ रेड्डीज लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प और एचयूएल के शेयर नुकसान में रहे. एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 मार्च, 2024 को शुद्ध रूप से 2,599.2 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 2,667.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

एशियाई शेयर बाजारों का हाल

वॉल स्ट्रीट के नई ऊंचाई तय करने के बाद आज एशियाई बाजारों में तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है, क्योंकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं  किया है. साथ ही संकेत दिया कि वह मुद्रास्फीति में हालिया बढ़ोतरी के बावजूद इस वर्ष तीन ब्याज दरों में कटौती की राह पर है. इसके अलावा, लगातार तीसरे महीने जापानी निर्यात बढ़ने के बाद निक्केई 225 के साथ ऑस्ट्रेलिया से लेकर दक्षिण कोरिया और चीन तक शेयरों में तेजी आई है. लाइव मिंट के अनुसार, एसएंडपी 500 के 0.9 प्रतिशत चढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अमेरिकी इक्विटी वायदा भी एडवांस हुआ. अमेरिकी स्मॉल-कैप, जो आम तौर पर अर्थव्यवस्था के विस्तार के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं, ने भी एक महीने में सबसे अच्छा सेशन दर्ज किया.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली से लेकर यूपी तक कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल, जानिए अपडेट

Latest News

उत्‍तराखंड के स्‍थापना दिवस पर बोले CM धामी- ‘2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में पहुंचेगी सड़क…’

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने और रजत जयंती वर्ष में प्रवेश...

More Articles Like This