Begusarai News: बिहार से ससनीखेज खबर आ रही है. गुरुवार सुबह बेगूसराय में पांच बदमाशों ने हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा हथियार के दम पर बदमाश बैंक से 20 लाख लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई.
बैंक का शटर बंद करा भाग निकले बदमाश
बताया जा रहा है कि पांच बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुस गए. बैंक में घुसते ही बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियार के निशाने पर लेकर कैश काउंटर से दो बैगों में नोटों की गड्डियां भर लिया. इसके बाद निकलते समय अंदर से शटर बंद करने को कहा. फिर आराम से सभी बदमाश बाइक से जीरो माइल की तरफ फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक का शटर खोला.
प्लानिंग के साथ आए थे बदमाश
बताया जा रहा है कि एचडीएफसी बैंक में डकैती से पहले बदमाशों ने काली स्थान के समीप कोटक महिंद्रा में लूट का प्रयास किया. वहां सायरन बजने की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच हरहर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी मुख्य शाखा से डकैत भाग निकले. डकैती के समय दर्जन भर से अधिक ग्राहक और कर्मचारी बैंक में थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्राहकों को एक-एक कर बाहर निकला.
बैंक से बाहर निकले ग्राहक ने बताया
बैंक से बाहर निकले एक ग्राहक ने बताया कि 5-6 बदमाश थे और सब के सब 20 से 22 वर्ष उम्र के लग रहे थे. इन लोगों ने ग्राहकों को लाइन में नीचे बैठा दिया. उसके बाद काउंटर पर लूटपाट किया, विरोध करने पर कुछ स्टाफ के साथ मारपीट की.
एसपी मनीष ने पत्रकारों को बताया
इस संबंध में एसपी मनीष ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया 20 लाख के लूट की बात सामने आई है. पांच अपराधी घुसे थे, लूटपाट कर सभी भाग निकले. मामले की जांच चल रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बैंक डकैती की सूचना पर बेगूसराय-खगड़िया के डीआईजी राशिद जमा भी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने संबंधितों से पूछताथ करते हुए गहनता से मामले की जांच करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.