Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला को मिला लोकसभा चुनावी टिकट का ऑफर! फैंस ने किया ट्रोल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Urvashi Rautela Entry In Politics: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जेएनयू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच उनको लेकर एक खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. खबरों के मुकाबिक उर्वशी रौतेला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.

उर्वशी को मिल चुका है ऑफर

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला से जब से सवाल किया गया कि उनको राजनीति में कितनी दिलचस्पी है. इसके जवाब में उर्वशी कहती हैं कि उन्हें चुनावी टिकट का ऑफर पहले ही मिल चुका है. उन्होंने कहा- ‘मुझे पहले ही टिकट मिली है और मुझे फैसला करना है अभी कि मुझे इसका हिस्सा बनना है या नहीं.’ एक्ट्रेस ने कहा कि ‘फैंस उन्हें कमेंट करके बताएं कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं.’

ये भी पढ़ें- जेल में बंद एल्विश यादव को बड़ी राहत, हटाया गया NDPS एक्ट

फैंस जमकर कर रहे रिएक्ट

उर्वशी रौतेला की राजनिति में एंट्री लेने वाले की खबर सुनकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-‘ओवरएक्टिंग की दुकान उर्वशी रौतेला बहन माफ कर दे हमको, कुछ तो रहम कर. तेरी एक्टिंग नहीं झेली जाती अब पॉलिटिक्स में आओगी तुम.’ दूसरे ने लिखा- ‘इसको जो पूछो इसके पास पहले से होता है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘जिनको नॉलेज है, जो देश हित में काम कर सकता है उन्हें काम नहीं देंगे. एक्टर/एक्ट्रेस को लेंगे देश बर्बाद करने के लिए. हमें देश का मनोरंजन नहीं करना है, डेवेलप करना है.’

उर्वशी रौतेला वर्कफ्रंट

बात करें उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस फिल्म जेएनयू में नजर आने वाली हैं. उनके साथ इस फिल्म में रवि किशन, रशमी देसाई, पीयूष मिश्रा, सिद्धार्थ बोडके, विजय राज और सोनाली सहगल दिखाई देंगे. बता दें कि उनकी ये फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This