Punjab: जहरीली शराब का कहर जारी है. संगरूर में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत के बाद अब सुनाम में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां की बीबी बस्ती में भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संगरूर जहरीली शराब मामले में सरगना गिरफ्तार
संगरूर के गुज्जरां क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत के बाद एक्शन में आई पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की पहचान पटियाला निवासी हरमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है. गुरलाल सिंह से पूछताछ के बाद यह गिरफ्तारी की गई है.
आरोपी गुरलाल सिंह नकली शराब बनाने के गिरोह का मुखिया बताया जा रहा है. आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, अमरीक सिंह निवासी गांव गुज्जरां, गुरलाल सिंह निवासी गांव उभावाल और हरमनप्रीत सिंह निवासी गांव तेईपुर जिला पटियाला के रूप में हुई है. पुलिस ने तैयार शराब और शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद की. पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.
घर-घर स्वास्थ्य जांच रही टीम
संगरूर के उपायुक्त ने बुधवार को जांच समिति बनाते हुए 72 घंटे में ही रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे. साथ ही कहा था कि गुजरान गांव में एक सर्वेक्षण भी किया जा रहा है कि क्या किसी और का स्वास्थ्य खराब हुआ है. इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पुलिस, राजस्व और ग्रामीण विकास अधिकारियों की कई टीमें घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही हैं.