Holi 2024: होली के दिन जरूर घर लाएं ये चीजें, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi Ke Upay: आज यानी 25 मार्च को पूरे देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली को लेकर पूरे देश उत्साह का माहौल है. लेकिन क्या आपको पता है कि होली से पहले या होली के दिन घर पर कुछ वस्तुओं की खरीददारी करनी चाहिए. जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है और किसी प्रकार के कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है. आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं, जिसे आज यानी होली पर घर लाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

 होली का त्योहार आज

आपको बता दें कि सनातन धर्म के अनुसार फाल्गुन माह के पूर्णिमा की तिथि पर प्रदोष काल में होलिका दहन किया जाता है. वहीं, चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को रंगों से होली खेली जाती है. होली का त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है.

होली को प्रतिवर्ष बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. शास्त्रों में होली को लेकर कुछ उपायों का वर्णन किया गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका वास घर में होता है.

 

होली के दिन जरूर घर लाएं ये चीजें

आपने देखा होगा कि कई बार कोशिशों के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिल पाती है. बावजूद इसके घर में बरकत देखने को नहीं मिलती है. संभव है कि आपके घर में वास्तु दोष हो.

  • घर में वास्तु दोष ठीक करने के लिए आप एक खूबसूरत सा वंदनवार या तोरण अपने घर ला सकते हैं. इसको घर के मुख्य द्वार पर टांग दें. इससे न केवल घर का वास्तु दोष खत्म होता है. इससे घर भी सुंदर दिखने लगता है.
  • होली के दिन आप घर पर बांस का पौधा भी ला सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. घर पर बांस का पौधा होने से घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है.
  • सनातन धर्म में कछुए का भी काफी महत्व है. कछुए को बहुत ही पवित्र जीव माना जाता है. ऐसे में होली के दिन आप अपने घर पर कछुए को खरीदकर ला सकते हैं. ऐसा कहा जाता है कि कछुए को घर में बने पूजा स्थल पर स्थापित करना अच्छा होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.
  • सबसे जरुरी बात है कि होलिका दहन की रात्रि पर दहन स्थल से राख को भी आप घर पर ला सकते हैं. इस राख का छिड़काव घर के हिस्से में कर दें. होली के दिन सुबह घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार को बांध दें. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी का प्रवेश घर में बना रहता है.
  • होली के दिन आप घर के सामने आम का पौधा भी लगा सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सदस्य सुरक्षित रहते हैं और घर के सदस्यों पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती है. घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This