Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.21% स्टूडेंट्स पास, यहां देखे टॉपर लिस्ट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी 23 मार्च को 12वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट का ऐलान किया. इस साल पिछले साल के मुकाबले रिजल्‍ट में सुधार हुआ है. इस साल, बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में कुल पास प्रतिशत 87.21% है. आसान शब्‍दों में कहें तो,  इस वर्ष कुल 11, 26, 749 विद्याथी परीक्षा में सफल हुए है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्‍ट 2024 का उत्तीर्ण प्रतिशत- 87.21% है जोकि पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है.

तीनों स्ट्रीम्स का पास प्रतिशत 

बता दें कि आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 6,34,480 परीक्षा‍र्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 5,46,621 ने परीक्षा पास की. आर्ट्स स्ट्रीम में 86.15 प्रतिशत छात्र उत्‍तीर्ण हुए है. कॉमर्स स्ट्रीम में, 49,658 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 37,629 उत्तीर्ण हुए. इसके उत्तीर्ण प्रतिशत 94.88%  है. इसके अलावा साइंस स्ट्रीम में 87.08 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए है.

कैसे चेक करें रिजल्‍ट  

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें.
  • होम पेज पर बीएसईबी इंटरमीडिएट एग्‍जाम 2024 रिजल्‍ट लिंक खोलें.
  • इसके बाद अपना रोल कोड, रोल नंबर भरकर लॉग इन करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
  • अंत में आप इसका एक प्रिंट आउट ले लें.

Bihar Board result 12th Topper List:  टापर्स के नाम का भी ऐलान  

बिहार बोर्ड 12वीं के परिमाण के साथ ही टॉपर्स के नाम भी घोषित कर दिए गए है.  इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में कुल 1,304,352 परीक्षार्थी, जिनमें 626,431 छात्राएं और 677,921 छात्र शामिल थे.

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर

तुषार कुमार – 482 अंक 96.40 प्रतिशत
निशी सिन्हा – 473 अंक 94.60  प्रतिशत
तनु कुमारी – 472 अंक 94.40  प्रतिशत

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर

प्रिया कुमारी: 95.60 प्रतिशत
सौरव कुमार: 94 प्रतिशत
गुलशन कुमार, कुणाल कुमार: 93.80 प्रतिशत

विज्ञान स्‍ट्रीम के टॉपर

मृत्‍युंजय कुमार- 481 अंक, 96.20 प्रतिशत

सिमरन गुप्‍ता 477 अंक, 95.40 प्रतिशत

वरुण कुमार 477 अंक, 95.40 प्रतिशत

प्रिंस कुमार 476 अंक, 95.20 प्रतिशत

ये भी पढ़ें :- पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच झगड़ा खत्म, एक्टर ने पत्नी को दिया ये शानदार गिफ्ट

  

 

Latest News

हम उनसे मिलने के लिए एक्साइटेड…, अमेरिका में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार

PM Modi America Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. यहां पर...

More Articles Like This