UP News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों के नेता भाजपा व केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप लगा रहे हैं. आरोप है कि विपक्ष के नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.
इस पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एजेंसियां गलत हैं तो इसका निर्णय अदालत करेगी. विपक्ष अनर्गल प्रलाप न करें.
एजेंसियां गलत हैं तो अंतिम निर्णय न्यायालय करेगा
डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा नकारे जाने से बौखलाकर विपक्षी नेताओं को अनर्गल प्रलाप नहीं करना चाहिए. एजेंसियां गलत हैं तो अंतिम निर्णय न्यायालय और जनता की अदालत करेगी, इंडी गठबंधन के नेता नहीं! फिर एकबार मोदी सरकार.
मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है. हालांकि, केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया गया है कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे.