Hair Care Tips: गिरते बालों से हैं परेशान, तो ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hair Care Tips: आज के समय में आधी से ज्‍यादा युवा पीढ़ी बाल झड़ने की समस्‍या से परेशान है. इस समस्‍या से छ़ुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल युक्‍त प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. लेकिन फिर भी हेयर फॉल (Hair Fall) की समस्‍या कम होने का नाम नहीं ले रही है. आपको बता दें कि जब बाल जड़ से कमजोर हो जाते है, तो इनका झड़ना स्वाभाविक हो जाता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अपने खान-पान का ध्यान रखा जाएं, साथ ही केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूरी बना ली जाए.

अगर आप ऐसा करते है तो इससे ना केवल आपके बालों को मजबूती मिलेगी, बल्कि उनकी खोई हुई चमक भी वापस आ जाएगी. बालों की मजबूती के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्‍त प्रोडक्ट्स के बजाए आज घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एलोवेरा (Aloe Vera) के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे. ताकि़ आप भी इसमें मौजूद तत्वों की वजह से अपने बालों को मजबूती दें सकें.

एलोवेरा इस्तेमाल करने का पहला तरीका

अगर आप अपने बालों को मजबूती देना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने बालों में जिस तेल का इस्‍तेमाल उसको थोड़ा सा गर्म कर लें. अब एक कटोरी में 5 चम्मच तेल और 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्‍स करें. इसके बाद इस पेस्‍ट को राम में सोने से पहले अपने बालों की जड़ों से लेकर आखिरी छोर तक अच्‍छे से लगाएं. इसके बाद जब आप सुबह उठे तो इसको शैंपू से धो लें. इससे आपके बालों को जरूर फायदा मिलेगा.

एलोवेरा इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका

आपके बाल अगर ज्‍यादा झड़ रहे हैं, यह तरीका आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. इसके लिए आपको एक कप में दो चम्मच एलोवेरा जेल लेना है. इसके बाद दो प्‍याज लें और इसको पीसकर इसका रस निकाल लें और दोनों को अच्छे से मिक्‍स कर लें. इस पेस्ट को नहाने से एक घंटे पहले बालों की जड़ों से लेकर आखिरी छोर तक अच्‍छे से लगाएं. कुछ ही दिनों में इसका असर आपको दिखने लगेगा.

एलोवेरा इस्तेमाल करने का तीसरा तरीका

अगर आप अपने बालों को मजबूती देना चाहते है तो इसके लिए आपको ताजे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना होगा. ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले ताजा एलोवेरा जेल निकालकर इसे एक कटोरी में रख लें. इसके बाद अपने बालों को सही से सुलझाकर इस जेल को सीधा अपने बालों में लगा लें.

ये भी पढ़े:  Palash Health Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर हैं पलाश के फूल, जानिए इसके फायदे

Latest News

विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और...

More Articles Like This