Holi 2024: बाजार में मिलने वाले रंग केमिकल युक्त या हर्बल? ऐसे करें इनकी पहचान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi 2024 Colour Buying Tips: देशभर में रंगोत्‍सव होली का जश्‍न देखने को मिल रहा है. हर जगह लोग अपने-अपने ढंग से इसकी तैयारियों में लगे हुए है. रंग और गुलाल से बाजार गुलजार हो गया है. कल यानी 25 मार्च को होली धूमधाम से मनाई जाएगी. लोग एक दूसरे को खूब रंग और गुलाल लगाएंगे. मालूम हो कि पहले के समय में होली खेलने के लिए रंग घरों पर बनाएं जाते थें लेकिन आजकल लोग बाजार से ही रेडीमेड रंग खरीदते हैं. बाजार में मिलने वाले रंग अधिकतर केमिकल युक्‍त होते हैं. जिससे हमारी त्वचा डैमेज हो सकती हैं.

इन रंगों से त्वचा पर जलन, खुजली और लालिमा की समस्या भी होने लगती है. इन परेशानियों से बचने के लिए प्राकृतिक रंगों या हर्बल रंगों से ही होली खेलें. अगर आप केमिकल वाले और प्राकृतिक रंगों में अंतर नहीं समझ पाते है तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना केमिकल वाले रंग खरीद सकते हैं.

वाटर टेस्ट करें 

रंग खरीदने से पहले उसका वाटर टेस्ट कर लें. वाटर टेस्‍ट करने के लिए आपको पहले थोड़े से रंग को पानी में घोलना है. अगर ये पानी में सही से घुल जाए तो इसका मतलब है कि ये रंग हर्बल है.

चमकदार पार्टीकल न हों

अगर रंग में आपको चमकदार पार्टिकल दिखते हैं तो ये रंग केमिकल युक्‍त है. ऐसे रंगों को भूलकर भी न खरीदें.

ब्रांड है जरूरी

मार्केट से रंग खरीदने से पहले उसके ब्रांड के बारे में जानकारी हासिल करें. कई बड़े ब्रांड ऐसे हैं, जो हर्बल कलर बेचते हैं. ये कलर त्वचा को डै‍मेज नहीं करते हैं.

सही हो पैकिंग

रंग खरीदते समय उसके पैकिंग जरूर देखें कि कहीं ये खुला तो नहीं. कई बार लोग बड़े ब्रांड के पैकेट के साथ खिलवाड़ करके उसमें हर्बल की जगह केमिकल वाला रंग भर देते है. इसलिए हमेशा सील पैकेट ही खरीदें.

पढ़ें डिटेल

रंग के पैकेट में लेबल लगा होता है, जिसे खरीदने से पहले जरूर पढ़ें. इसमें रंग बनाने के सामानों के बारे में जानकारी दी रहती है.

ये भी पढ़ें:- Holika Dahan 2024: इस गांव में नहीं जलाई जाती है होली, होलिका दहन का नाम सुन डर जाते हैं लोग

 

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This