CUET UG 2024: लाखों स्टूडेंट्स इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के लिए आवेदन कर रहे हैं. किसी कारण वस अगर आपने अभी तक सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है, तो बिना देरी किए आज ही आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ विजिट कर फॉर्म भर दें.
इसके बाद सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने का कोई मौका नहीं मिलेगा. एजेंसी की ओर से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए पंजीकरण आज, 26 मार्च 2024 की रात 11.50 बजे तक ही किए जा सकेंगे. आवेदन करने के बाद स्टूडेंटस अपने आवेदन फॉर्म में 28 मार्च से 29 मार्च की रात 11.50 बजे तक सुधार कर सकेंगे.
CUET UG 2024: अप्लाई करने से पहले पढ़ें जरूरी बातें
- 26 मार्च की रात 11.50 बजे तक ही सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान किया जा सकेगा.
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
- स्टूडेंट्स के शुल्क भुगतान के बाद ही उनका सबमिट किया गया ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म जेनरेट होगा. जिसे डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए.
- यदि शुल्क भुगतान के बाद कन्फर्मेशन पेज जेनरेट नहीं होती है, स्टूडेंट्स को अपने बैंक/पेमेंट गेटवे की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए.
- आवेदन सुधार के लिए विंडो 28 से 29 मार्च तक ओपेन की जाएगी.
CUET UG 2024: कब होगी सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा?
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच होगी. इस साल करीब 250 सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में CUET UG परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा. CUET UG 2024 रिजल्ट जून में घोषित कर दिया जाएगा और उसके बाद विभिन्न यूनिवर्सिटी की कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. जुलाई तक एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा और अगस्त-सितंबर तक क्लासेस शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े: Tech News: 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Poco C61 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन