Stock Market Close: मंगलवार यानी 26 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में काफी उठापटक देखने को मिला. अंत में शेयर बाजार की क्लोजिंग लाल निशान में हुई. वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 361 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72470 के लेवल पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 92 अंक यानी 0.42 प्रतिशत फिसलकर 22,004 के लेवल पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में भी बिकावाली दिखी. बैंक निफ्टी 263.55 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 46,600 के स्तर पर बंद हुआ.आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 494 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,807 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 61 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी लेकर 15,118 पर बंद हुआ है. मंगलवार को ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया और प्राइवेट बैंक के शेयर दबाव के साथ बंद हुए हैं. पीएसयू, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है.
गेनर्स और लूजर्स
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर चढ़कर बंद हुए. वहीं, आईटीसी, टाइटन कंपनी, एचयूएल, सन फार्मा, सन फार्मा, जेएसडब्लू स्टील, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एमएंडएम, रिलायंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.
ग्लोबल मार्केट का हाल
बात करें ग्लोबल मार्केट की तो टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, सियोल और बैंकॉक के बाजार में तेजी दर्ज की गई. वहीं, जकार्ता और ताइपे के बाजार लाल निशान में क्लोज हुए. कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड करीब आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्लूटीआई क्रूड 81.64 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Detox Drink: होली पर हो गई है ओवरईटिंग तो इस तरह बॉडी को करें डिटॉक्स