ये हैं MP के 8 फेमस फूड, खाने के बाद कभी नहीं भूलेंगे स्वाद
MP Famous Dishes: हर राज्य का अपना स्वाद होता है. हर कहीं की अलग-अलग डिशेज अपने-अपने जायके के लिए मशहूर होती हैं.
मध्य प्रदेश का जायका भी सबसे अलग है. यहां के अलग-अलग अंचलों में विभिन्न प्रकार के जायके आपको मिलेंगे.
ऐसे में आज राज्य की कुछ मशहूर फूड के बारे में जानते हैं, जिनका स्वाद एक बार खाने के बाद आप कभी नहीं भूलेंगे.
एमपी के इन चुनिंदा फेमस फूड का स्वाद आपने एक बार ले लिया तो आप बार-बार खाने के लिए दौड़े चले आएंगे.
मध्य प्रदेश में नाश्ते में पोहा और जलेबी काफी पसंद किया जाता है. यहां के पोहे का टेस्ट बहुत ही स्वादिष्ट होता है.
मध्य प्रदेश में खोवे की जलेबी यानी मावे की जलेबी चखने के बाद आप उसका स्वाद कभी नहीं भूलेंगे. यह मुख्य रूप से जबलपुर और बड़वानी जिले में मिलती है.
भुट्टे का कीस मध्य प्रदेश की एक प्रसिद्ध डिश है, जो भुट्टा यानी कॉर्न से बनाई जाती है. ये टेस्टी होने के साथ-साथ काफी हेल्दी भी है.
MP में दाल बाफला भी बहुत फेसम है. ये दाल बाटी जैसा होता है, लेकिन इसमें बाफला घी में अच्छी तरह से पकाया जाता है.
इंदौर अपनी टेस्टी जायकेदार नमकीनों के लिए भी मशहूर है. यहां कई प्रकार की नमकीन मिलती हैं. इंदौरी नमकीन का टेस्ट बहुत लाजवाब होता है.
MP की मावा बाटी एक मशहूर स्वीट डिश है. इसे मावा के आटा से तैयार किया जाता है. इसका स्वाद लाजवाब और बिल्कुल अलग होता है.
रतलामी सेव- मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की रतलामी सेव पूरे देश में फेमस है.