April Travel Destination: मार्च-अप्रैल के महीने से भारत में गर्मी अपना असर दिखाने लगती है.जल्द ही अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने को घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है, क्योंकि अप्रैल में सर्दी पड़ती नहीं है और गर्मी भी कम पड़ती है.
हालांकि इस महीने में भारत के कुछ जगहों पर काफी गर्मी पड़ने लगती है. लेकिन कई जगहें ऐसी भी हैं, जो इस अप्रैल में भी न तो ज्यादा गर्म होती हैं, और न ही ज्यादा सर्दी. ऐसे में अगर आप अप्रैल में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं. अगर चाहें तो आप इन जगहों पर सोलो ट्रिप प्लान भी कर सकते हैं.
डलहौजी
डलहौजी हिमाचल प्रदेश में स्थित बेहद ही खूबसूरत जगह है. यहां का नजारा आपका मनमोह लेगा. यूं कहे कि यदि आप यहां गए तो आपको वापस आने का मन नहीं करेगा. अप्रैल महीने में डलहौजी में तापमान 14.0°C से 3.5°C के बीच रहता है. इस हिसाब से डलहौजी में आपको ठंडक का एहसास होगा.
अल्मोड़ा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मौसम हमेशा काफी खुशनुमा बना रहता है. अगर आप कुछ दिन सुकून से बिताना चाहते हैं, तो अल्मोड़ा जा सकते हैं. ये जगह वाकई बेहद खूबसूरत है.
मसूरी
उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी बेहद खूबसूरत है. यहां जाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. मसूरी में अप्रैल में तापमान 14°C से 29°C के बीच रहता है. यहां घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं. ऐसे में आप यहां आराम से कुछ दिन व्यतीत कर सकते हैं.
ऊटी
तमिलनाडु में स्थित ऊटी घूमन के लिए बेहद शानदार जगह है. इस पहाड़ी शहर का तापमान अप्रैल में 22°C से अधिकतम 27 °C तक रहता है. ऐसे में आप आराम से यहां बिना सर्दी या गर्मी से परेशान हुए खूबसूरत वादियों को मजा ले सकते हैं.
चेरापूंजी
मेघालय में स्थित चेरापूंजी भी खूबसूरती का मिसाल पेश करती है. अप्रैल में चेरापूंजी का तापमान 13 डिग्री से 23 डिग्री के बीच रहता है. यहां हर दिन सैंकड़ों टूरिस्ट आते हैं. ऐसे में आप भी अप्रैल में यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं.
गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक की खूबसूरती के मामले में चर्चित जगह है. अप्रैल के महीने में यहां का तापमान 16.6 डिग्री से 21.1 डिग्री तक रहता है. ऐसे में आप यहां का रुख कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Shaitaan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा ‘शैतान’ का तूफान, 150 करोड़ से बस इतनी दूर रह गई फिल्म, जानें कलेक्शन