चंडीगढ़ः पंजाब में आम आदमी पार्टी को झटका लगा. बुधवार को पार्टी के इकलौते सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बीजेपी का दामन थाम लिया. रिंकू को पार्टी जालंधर से टिकट दे चुकी थी. उनके साथ ही जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल भी भाजपा में शामिल हुए. इससे पहले शीतल अंगुराल ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था.
दोनों नेताओं के बीजेपी में जाने की अफवाहें काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन तब सांसद रिकूं ने स्पष्ट किया था कि आम आदमी पार्टी के साथ हमेशा उनकी वफादारी रहेगी और वह कहीं नहीं जा रहे. इसी तरह अंगुराल ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा था कि ये सभी बातें निराधार हैं.
मालूम हो कि रिंकू पिछले वर्ष जालंधर उपचुनाव जीतकर सांसद बने थे. वह लोकसभा में आप के एकमात्र सांसद हैं. रिंकू पहले कांग्रेस में थे. 27 अप्रैल 2023 को वे आप में शामिल हो गए थे और एक दिन बाद उन्हें जालंधर संसदीय क्षेत्र से आप का उम्मीदवार घोषित किया गया था.
सूत्रों की माने तो भाजपा में शामिल होने के बाद रिंकू के अब भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है.