Stock Market: गुरुवार को कैसे हुई शेयर बाजार की ओपनिंग? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इंट्रा-डे कारोबार में मजबूती देखने को मिली. घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुले. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज  (बीएसई) का सेंसेक्स (BSE Sensex) 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 73,300 के लेवल पर खुला. जबकि एनएसई निफ्टी (Nifty) को 22,200 के लेवल के पार कारोबार करते देखा गया. बता दें कि कल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.

इन शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी डॉ रेड्डी, पारवग्रिड, विप्रो, टाटा कंज्यूमर और एसबीआई के शेयर में देखी जा रही है. वहीं, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, मारुति, ब्रिटानिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की तो हफ्ते और मार्च महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज सुबह तीन सेक्टोरल सूचकांकों को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे है. सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.07 प्रतिशत देखने को मिली. इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.54 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस में 0.62 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.23 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.95 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.49 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.41 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.31 प्रतिशत देखने को मिली. इसके अलावा, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.18 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.01 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें :- MGNREGA Wage Rates Hike: खुशखबरी! चुनाव से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, मनरेगा की मजदूरी में बंपर इजाफा

 

Latest News

Horoscope: निवेश के लिए दिन है शुभ, मन में आएंगे सकारात्मक विचार; जानिए सभी 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मदद...

More Articles Like This