PM Narendra Modi and Bill Gates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की मुलाकात सुर्खियों में है. पीएम मोदी और बिल गेट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन समेत दुनिया के कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है. दोनों के बीच यह बातचीत नई दिल्ली में पीएम आवास पर हुई. इस इंटरव्यू को आज ब्रॉडकास्ट किया गया. इसकी थीम ‘फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स’ है. आइए जानते हैं दोनों ने किन-किन मुद्दों पर बातचीत की.
साइकिल चलाना नहीं आता था…
इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स कहते हैं, ”टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए.” इस पर पीएम मोदी ने कहा, ”गांव में महिला मतलब भैंस चराएगी, गाय चराएगी, दूध दुहेगी… नहीं. मैं उसके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं. मैं इन दिनों ड्रोन दीदी से बातें करता हूं. उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं.”
आइए जानते हैं पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
#WATCH | PM Narendra Modi and Bill Gates discuss the Digital revolution in India as well as the Health, Agriculture and Education sectors in India.
PM Modi says, “During the G20 Summit in Indonesia, representatives from around the world expressed their curiosity about the… pic.twitter.com/q6C3uU3ZRQ
— ANI (@ANI) March 29, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “…मैंने लोगों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया कि वायरस के खिलाफ ये लड़ाई हम सब की है। ये वायरस बनाम सरकार की नहीं, वायरस बनाम जीवन की लड़ाई है… मैं पहले दिन से सीधे तौर पर अपने देशवासियों से… pic.twitter.com/OIOeDzxzoJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “…मैंने हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों के किसानों से लोहे का टुकड़ा इकट्ठा किया, उसे पिघलाया और उसका स्टेचू में उपयोग किया है। मैं हर गांव से मिट्टी लाया। उस मिट्टी से… pic.twitter.com/vSe5DnQSEm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
#WATCH दिल्ली: बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है…महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं…मैंने ‘नमो… pic.twitter.com/gunIYNxygM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “…AI का महत्व बहुत है और मैं तो कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि हमारे यहां, भारत के बहुत से राज्यों में ‘माँ’ को आई भी बोलते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब… pic.twitter.com/ZrRo55DZEK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
#WATCH दिल्ली: बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा, AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है…मुझे तो चैटजीपीटी के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की… pic.twitter.com/xYdJm4LQ64
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास पर बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा, मैंने 2 लाख आय़ुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाएं। मैं स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से श्रेष्ठ अस्पतालों के साथ जोड़ देता हूं। पहले… pic.twitter.com/goD43mhd2d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
#WATCH दिल्ली: पीएम आवास पर बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “जब मैं इंडोनेशिया में भी जी-20 में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है। तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस तकनीक को प्रजातांत्रिक बना दिया है। इसपर किसी… pic.twitter.com/h73cz51lyr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024