Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला में आज नौवें दिन ASI सर्वे शुरू, खुदाई में मिले कई सबूत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhar Bhojshala ASI Survey: मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला के ASI सर्वे का आज नौवां दिन है. सर्वे की टीम सुबह ही भोजशाला पहुंच गई है. सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा को देखते हुए परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हैं. बीते कल यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते एएसआई की टीम ने करीब छह घंटे सर्वे का काम ही किया.

खुदाई में मिले ये सबूत

आज ASI की टीम सुबह 6 बजे से सर्वे के लिए जुट गई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भोजशाला के बाहर फिर उत्खनन किया गया. वहीं, कल कुछ स्पॉट भी चिन्हित किये गए है.  इस दौरान हिंदू-मुस्लिम पक्षकार भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि भोजशाला की नींव की खुदाई चल रही है. खुदाई में कई अहम सबूत मिले हैं जिनको संग्रहित किया गया है.

जानिए ASI के सर्वे में अब तक क्या हुआ?

  • भोजशाला कों अंदर बाहर नापा गया मतलब लम्बाई चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया
  • भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सेम्पल लिए गए.
  • खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सेम्पल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके.
  • कार्बन डेटिंग की गई
  • भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों कों रिकॉर्ड किया उनके सबूत लिए
  • भोजशाला के बाहरी हिस्से में अबतक 3 गड्डे खोदे गए एक गड्डे की गहराई 12 फ़ीट से अधिक हो गई
  • गड्डे से मिट्टी और पत्थर निकाले गए
  • भोजशाला की नींव की खुदाई की जा रही, जिससे भोजशाला की उम्र का पता चल सके.
  • नींव की खुदाई तक जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
  • भोजशाला के बाहर कमाल मौला मस्जिद तक मार्किंग की गई
  • भोजशाला के बाहर कब्रिस्तान के सामने भी मार्किंग की गई.
  • भोजशाला की छत कों नापा गया
  • ASI की सर्वे टीम में दो एक्सपर्ट और बड़े अब कुल 19 सदस्यों की टीम हो चुकी है.
Latest News

Chandrayaan-4 मिशन के सबसे बड़ी चुनौती का ISRO चीफ ने किया खुलासा, गगनयान के लॉन्च होने का डेट भी बताया

Chandrayaan-4: चंद्रयान-4 मिशन (Chandrayaan-4 Mission) को हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इस मिशन को पूरा करने...

More Articles Like This