Deoria News: चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मां सहित तीन बच्चों की मौत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deoria News: यूपी के देवरिया से एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि जिले में शनिवार की सुबह करीब छह बजे एलपीजी सिलेंडर के ब्‍लास्‍ट होने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मृत्यु हो गई है. धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. जब जक आग पर काबू पाया जाता, महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह जल चुके थे. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी.

Deoria Cylinder Blast

अधिकारी ने बताया, घटना भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया, गांव के निवासी शिवशंकर गुप्ता सुबह कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे. करीब 4 बजे जब उनकी पत्नी आरती चाय बना रही थीं, तभी सिलेंडर फट गया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फॉरेंसिक और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचीं और जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि संभवत: सिलेंडर में रिसाव के कारण यह घटना हुई होगी.

Deoria Cylinder Blast

चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा

डुमरी गांव के रहने वाले शिव शंकर गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने शनिवार की सुबह सोकर उठने के बाद चूल्हे पर चाय का पैन रखकर जैसे ही गैस जलाया रेगुलेटर में आग लग गई. उसने शोर मचाया, लेकिन तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे घर में आग लग गई. आग घर के दूसरे कमरे तक पहुंच गई, जिससे कमरे में सो रही 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन और 11 वर्षीय सृष्टि आग की चपेट में आ गए. सभी की कमरे में ही जलकर मृत्यु हो गई. उन्हें बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला.

ये भी पढ़े: Mukhtar Ansari: सुपुर्द-ए-खाक किए गए मुख्तार अंसारी, हजारों लोग रहे मौजूद

Latest News

Ambedkar Jayanti 2025: बाबासाहेब अंबेडकर के वो प्रेरणादायक विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Ambedkar Jayanti 2025: समाज सुधारक और भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल, 1891...

More Articles Like This