लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘भारत रत्न’ से किया सम्मानित, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

LK Advani honored with Bharat Ratna: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को आज देश के  सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आज यानी रविवार को लाल कृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों लाल कृष्ण आडवाणी को ये सम्मान प्रदान किया गया.

लाल कृष्ण अडवानी के घर जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको सम्मान दिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी लाल कृष्ण अडवानी के बगल में बैठे दिखाए दिए. इससे ठीक पहले लालकृष्ण आडवाणी के घर गृहमंत्री अमित शाह पहुचे थे.

आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आडवाणी के घर पहुंचे थे. इस साल लाल कृष्ण आडवाणी, कर्पूरी ठाकुर, नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, कृषि मंत्री एम एस स्वामीनाथन तथा बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मरणोपरांत प्रदान किया.

यह भी पढ़ें: Rule Changed: एक अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर; जानिए

Latest News

असुरक्षित भोजन से हर साल 60 करोड़ लोग बीमार, 4 लाख से अधिक की मौत, WHO के महानिदेशक ने दी जानकारी

New Delhi: शुक्रवार को दिल्‍ली में आयोजित दूसरे वैश्विक खाद्य विनियामक समिट में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ग्रेब्रेयेसस...

More Articles Like This