Birth Certificate: बर्थ सर्टिफिकेट एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज होता है. जन्म लेने के बाद ये बच्चे का पहला दस्तावेज होता है. इस दस्तावेज की जरूरत बच्चे से जुड़े तमाम कामों व सरकारी योजनाओं में पड़ता है. नियम के मुताबिक, इस दस्तावेज को बच्चे के जन्म के बाद 21 दिनों के अंदर बनवा लेना चाहिए. आपके बच्चे का जन्म अगर सरकारी हॉस्पीटल में हुआ है, तो उसका बर्थ सर्टिफिकेट अस्पताल में ही बन जाता है.
क्योंकि, सरकारी हॉस्पीटल इसके लिए अधिकृत होता है. लेकिन, बच्चे का जन्म अगर किसी प्राइवेट हॉस्पीटल में हुआ है, तो आप बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना बहुत मुश्किल काम है, तो ऐसा नहीं है, आप बहुत आसानी से इसके लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए घर बैठे कैसे करें आवेदन और क्या है इसके फायदे…
ऐसे ऑनलाइन बनवाएं बर्थ सर्टिफिकेट
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिस राज्य में आप रहते हैं उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको https://eservices.ndmc.gov.in/birth/ लिंक पर विजिट करना होगा. वहीं अगर आप यूपी के निवासी हैं तो ऐसे में आपको https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/signUp पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म जैसा खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी आपको सही-सही भरनी है. सारे डीटेल्स को चेक करने के बाद आप सब्मिट कर दें. फॉर्म जमा करने के करीब 7-8 दिनों तक आपको इंतजार करना होगा. इसके बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- माता-पिता का Aadhar Card
- Ration Card
- वोटर आईडी कार्ड
- एड्रैस प्रमाण
- अस्पताल द्वारा प्राप्त प्रमाण
- अस्पताल से प्राप्त जन्म की रसीद
- बच्चे के अस्पताल से जुड़े डॉक्युमेंट्स
बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के फायदे
सबसे पहला सवाल यही आता है कि बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के आखिर फायदे क्या हैं. बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के इन फायदों को हम कुछ पॉइंट्स के साथ समझ सकते हैं-
स्कूल में एडमिशन
अगर आपके बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलवाना है, तो उसकी सही आयु का प्रमाण उसका बर्थ सर्टिफिकेट ही बनता है. बच्चे की पहचान के लिए यही डॉक्युमेंट काम आता है.
नौकरी
अगर आपके पास आपका बर्थ सर्टिफिकेट है, तो आप किसी भी संस्थान में नौकरी के लिए आयु का प्रमाण इस डॉक्युमेंट के रूप में दे सकते हैं.
पासपोर्ट और वीजा
पासपोर्ट और वीजा के लिए नागरिकता और व्यक्ति की पहचान के लिए बर्थ सर्टिफिकेट काम आ सकता है.
बीमा योजनाएं
बीमा योजनाएं व्यक्तिक की उम्र से जुड़ी होती हैं. ऐसे में किसी बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका बर्थ सर्टिफिकेट आपके लिए काम का डॉक्युमेंट होता है.
शादी
भारत में शादी करने की एक न्यूनतम उम्र तय की गई है. ऐसे में बर्थ सर्टिफिकेट के साथ शादी के दौरान सही आयु का प्रमाण इस डॉक्युमेंट के जरिए दिया जा सकता है.
यह भी पढ़े: Tech News: भारत में जल्द एंट्री लेगा Samsung का यह Monster फोन! जानें संभावित खूबियां